Advertisment

MP RTE School Fees Payment: आरटीई का रीइंबर्समेंट 3 साल से अटका, अक्टूबर से बच्चों को फ्री नहीं पढ़ाएंगे निजी स्कूल..!

MP RTE School Fees Payment 2023-24: मध्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले संचालकों ने राज्य सरकार को एक चेतावनी भरा पत्र सौंपा है।

author-image
sanjay warude
RTE Fee Reimbursement

RTE Fee Reimbursement

MP RTE School Fees Payment 2023-24: मध्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले संचालकों ने राज्य सरकार को एक चेतावनी भरा पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने अक्टूबर 2025 से प्रदेश के एक शैक्षणिक सत्र के गरीब बच्चों को अपनी निजी स्कूलों में नहीं पढ़ाने की बात कही है।

Advertisment

मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से राज्य शिक्षा केंद्र संचालक को एक पत्र सौंपा है। मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि प्रदेशभर की निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम में गरीबी रेखा के नीचे के बच्चों को तीन साल से नि:शुल्क पढ़ा रहे हैं, लेकिन उन बच्चों की एक फीस प्रतिपूर्ति अब तक नहीं मिल पाई हैं।

पढ़े लेटर...

MP RTE School Fees Payment

30 सितंबर तक रीइंबर्समेंट के भुगतान की मांग

निजी स्कूल संचालकों के मुताबिक, आरटीई के तहत साल 2023-24 के लिए निजी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति में देरी हो रही है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि 30 सितंबर 2025 तक लंबित भुगतान नहीं किया जाता है, तो वे 1 अक्टूबर 2025 से इन बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ होंगे।

यह खबर भी पढ़ें: MP Medical College: 5 आयुर्वेद कॉलेज मंजूर, हिंदी में होम्योपैथी की पढ़ाई, पारंपरिक वैद्यों के ज्ञान का होगा दस्तावेजकरण

Advertisment

गंभीर वित्तीय संकट का करना पड़ रहा सामना

स्कूल संचालकों ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से बार-बार संपर्क करने के बावजूद, उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं, जबकि फीस प्रतिपूर्ति अभी भी लंबित है। इस देरी के कारण निजी स्कूलों को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है।

किसी भी स्थिति के लिए अफसर होंगे जिम्मेदार

स्कूल संचालकों ने कहा- लगातार तीन सालों से भुगतान न होने के कारण निजी स्कूल अत्यधिक परेशान हैं, क्योंकि उनके संचालन का एकमात्र स्रोत शिक्षण शुल्क ही होता है। यदि निर्धारित समय-सीमा तक भुगतान नहीं किया जाता है, तो उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति की पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment

MP Sarkari Doctor Bharti: मध्यप्रदेश के 13 अस्पतालों में सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों के पद मंजूर, 354 पदों पर होंगी भर्ती

MP Sarkari Naukri Resident Docto

MP Cabinet Decisions 2025 Update Sarkari Naukri Resident Doctor: भोपाल में मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 13 प्रमुख अस्पतालों में सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के नए पदों मंजूर किए गए हैं। जहां कुल 354 नए रिक्त पदों को भरा जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news MP RTE School Fees Payment MP RTE Private School Fees Payment MP Private School Association 1 October 2025 MPRSK
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें