/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-RTE-School-Admission-Lottery-29-may-State-Education-Center.webp)
हाइलाइट्स
MP में RTE से एडमिशन
प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा एडमिशन
93 हजार 822 बच्चे होंगे सिलेक्ट
MP RTE School Admission: मध्यप्रदेश में RTE (राइट टू एजुकेशन) के जरिये प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र लॉटरी से बच्चों का सिलेक्शन करेगा। 93 हजार 822 बच्चों को RTE कोटे से प्रदेश के बड़े प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन मिलेगा।
लॉटरी से होगा फैसला
राज्य शिक्षा केंद्र निजी स्कूलों में राइट टू एजुकेशन (RTE) से प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 1 लाख 66 हजार 751 बच्चों के भविष्य का फैसला गुरुवार को लॉटरी से होगा।
93 हजार 822 बच्चों का होगा सिलेक्शन
मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की लॉटरी से 93 हजार 822 बच्चों का सिलेक्शन किया जाएगा। इसमें 87 हजार 21 लड़के और 79 हजार 730 लड़कियां शामिल हैं। इन बच्चों का प्रवेश प्रदेशभर के 18 हजार 422 प्राइवेट स्कूलों में होगा। सिलेक्ट होने वाले बच्चे 10 जून से स्कूलों में जाकर एडमिशन की प्रोसेस पूरी कराएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-rte-admission.webp)
लॉटरी का लाइव टेलीकास्ट
राज्य शिक्षा केन्द्र गुरुवार सुबह 11 बजे से RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए लॉटरी निकालेगा। लॉटरी का सीधा प्रसारण राज्य शिक्षा केन्द्र के यूट्यूब चैनल पर होगा।
RTE पोर्टल पर भी मिलेगी जानकारी
प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले पेरेंट्स 29 मई को उनके बच्चों को मिले स्कूल की जानकारी www.rteportal.mp.gov.in पर भी देख सकेंगे। इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता अलॉटमेंट लेटर भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसकी जानकारी आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भी भेजी जाएगी।
RTE के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर फ्री एडमिशन
शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (C) के तहत प्राइवेट स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा-1 या प्री-स्कूल की पहली क्लास में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश की निशुल्क व्यवस्था है। मध्यप्रदेश में ट्रांसपेरेंट प्रोसेस से स्कूलों का अलॉटमेंट ऑनलाइन किया जाता है।
मंत्रालय से चोरी हुई गणेश जी की मूर्ति:मंत्री गोविंद राजपूत के केबिन से चांदी की मूर्ति ले गए चोर, मंत्री का फूटा गुस्सा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mantri-govind-ganesh-chori-bhopal.webp)
Govind Rajput Ganesh Murti Chori, Bhopal Mantralaya: भोपाल के मंत्रालय में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रूम से भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति गायब हो गई है। बताया जा रहा है, यह घटना उस वक्त हुई जब मंत्री जी मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले पूजा करने पहुंचे। मूर्ति गायब होने से हड़कंप मच गया और मंत्री ने अपने स्टाफ से इस बारे में जानकारी ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें