Advertisment

MP RTE Admission: राइट टू एजुकेशन से स्कूल एडमिशन के लिए दूसरा राउंड 16 जून से होगा शुरू, 25 जून को निकलेगी लॉटरी

MP RTE Admission Second Round: मध्यप्रदेश में राइट टू एजुकेशन से प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए दूसरा राउंड 16 जून से शुरू होगा। राज्य शिक्षा केंद्र 25 जून को लॉटरी निकालेगा।

author-image
Rahul Garhwal
MP RTE Admission Second Round Lottery 25 june

हाइलाइट्स

  • MP में RTE स्कूल एडमिशन का दूसरा राउंड
  • 16 जून से शुरू होगी प्रोसेस
  • 25 जून को लॉटरी निकालेगा राज्य शिक्षा केंद्र
Advertisment

MP RTE Admission Second Round: मध्यप्रदेश में RTE से प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए दूसरा राउंड 16 जून से शुरू होगा। राज्य शिक्षा केंद्र 25 जून को लॉटरी निकालेगा। पहले राउंड की लॉटरी में जिन बच्चों को स्कूल आवंटित नहीं हो पाया था या जिन्हें स्कूल पसंद नहीं आया था, उनके लिए दूसरे राउंड में चॉइस फिलिंग का मौका 16 से 20 जून तक रहेगा। 25 जून को लॉटरी में नाम निकलेगा।

नए आवेदन नहीं होंगे

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने सभी कलेक्टरों और जिला समन्वयकों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस चरण में सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने पहले चरण में आवेदन किया था। जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पहले हो चुकी है उन्हें दोबारा कागज नहीं दिखाने पड़ेंगे।

RTE स्कूल एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण तारीखें

16 से 20 जून तक स्कूलों की चॉइस फिलिंग होगी।

25 जून को दूसरे राउंड की ऑनलाइन लॉटरी निकलेगी।

25 जून से 30 जून तक स्कूल आवंटन के बाद एडमिशन और मोबाइल एप से एडमिशन रिपोर्टिंग होगी।

Advertisment

93 हजार 822 सीटों पर एडमिशन

mp rte

मध्यप्रदेश में इस साल 18 हजार 422 पात्र प्राइवेट स्कूलों की 93 हजार 822 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

RTE के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर फ्री एडमिशन

शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (C) के तहत प्राइवेट स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा-1 या प्री-स्कूल की पहली क्लास में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश की निशुल्क व्यवस्था है। मध्‍यप्रदेश में ट्रांसपेरेंट प्रोसेस से स्कूलों का अलॉटमेंट ऑनलाइन किया जाता है।

RTE की एडमिशन प्रोसेस पारदर्शी

मध्यप्रदेश में RTE की एडमिशन प्रोसेस को पारदर्शी बनाने के लिए आवेदन और स्कूल आवंटन पूरी तरह ऑनलाइन किया जाता है। इसका टारगेट है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिल सके। अब शुरू हो रहा ये दूसरा चरण उन बच्चों के लिए एक और मौका है, जो पहले किसी वजह से स्कूल में दाखिला नहीं ले पाए थे और इस योजना का फायदा नहीं उठा सके।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

rte admission MP State Education Center mp RTE Admission mp RTE Admission Lottery RTE Admission Process mp RTE Admission Lottery list mp RTE Admission Lottery live mp RTE School Admission RTE school Admission mp RTE school Admission Lottery RTE school Admission Process MP RTE Admission Second Round MP RTE Admission Second Lottery MP RTE Admission Second Lottery 25 june
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें