Advertisment

MP RTE Admission Lottery Date Changed : आज खुलेगी लाॅटरी, किसे मिलेगा निःशुल्क प्रवेश, एसएमएस से चलेगा पता

MP RTE Admission Lottery Date Changed : आज खुलेगी लाॅटरी, किसे मिलेगा निःशुल्क प्रवेश, एसएमएस से चलेगा पता MP RTE Admission Lottery Date Changed: Lottery will open today, who will get free admission, will know through SMS

author-image
Preeti Dwivedi
MP RTE Admission Lottery Date Changed : आज खुलेगी लाॅटरी, किसे मिलेगा निःशुल्क प्रवेश, एसएमएस से चलेगा पता

भोपाल।  MP RTE Admission Lottery Date Changed  एमपी में शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों private school में निःशुल्क प्रवेश को लेकर हुए एडमिशन की लाटरी 28 मार्च को निकाली जानी थी। लेकिन अब इसकी तिथि में बदलाव कर दिया गया है। यानि अब ये लाॅटरी आज 28 मार्च को नहीं बल्कि 29 मार्च को निकाली जाएगी। आपको बता दें इसके लिए आवेदन 13 मार्च से ही शुरू हो गए थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष ऑन लाइन आवेदन online Free admission करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2023 थी। अंतिम तिथि तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित जन शिक्षा केन्द्रों पर 25 मार्च 2023 तक किया जाना था।

Advertisment

दस्तावेज सत्यापन में अभिभावकों की सुविधा को दृष्टिगत रख राज्य शिक्षा केन्द्र ने 25 मार्च की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 27 मार्च 2023 तक विस्तारित किया था। अतरू अब ऑनलाइन लॉटरी की तिथि को 29 मार्च निर्धारित किया गया है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि 29 मार्च को विद्यालय आवंटन के लिए पारदर्शी और रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी खोली जायेगी। ऑनलाइन लॉटरी से बच्चों को स्कूल का आवंटन किया जायेगा और चयनित बच्चों को एस.एम.एस. से भी सूचित किया जाएगा। लॉटरी में चयनित बच्चों के अभिभावक 31 मार्च से 10 अप्रैल 2023 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में अपने बच्चों को प्रवेश दिला सकेंगे।

MP Breaking News MP news mp school education mp RTE admission big news MP RTE Admission Lottery Date Changed : session 2023 admission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें