MP RSS Aakrosh Rally: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हमलों के विरोध में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाना है। आज 4 दिसंबर को भोपाल, इंदौर और उज्जैन में आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी।
इस विरोध प्रदर्शन की रणनीति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इससे जुड़े अन्य संगठनों ने मिलकर तैयार की है। आपको बता दें इससे पहले भिंड, हरदा, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रतलाम और दतिया जैसे जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जा चुके हैं।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि बांग्लादेश में सुनियोजित तरीके से हिंदू परिवारों और समुदायों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं।
हिंदू संगठनों ने की मांग
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां की सरकार पर दबाव बनाया जाए।
उनका कहना है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू धर्मगुरुओं और परिवारों पर हमले हो रहे हैं, लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं।
इन परिस्थितियों में भारत सरकार का हस्तक्षेप आवश्यक हो गया है। अपनी आवाज भारत सरकार तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ज्ञापन सौंपने और विरोध रैलियों का आयोजन किया गया है।
राजधानी में आधे दिन बंद रहेंगे बाजार
राजधानी भोपाल के बाजार बुधवार को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे, क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में व्यापारी भी प्रदर्शन में शामिल होंगे।
कृषि उपज मंडी के व्यापारी इस दौरान अनाज की खरीदी-बिक्री पूरी तरह रोक देंगे और डिपो चौराहे पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर 4 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 2 बजे भारत माता चौराहा पर बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
इंदौर में भी होगा आंदोलन
इंदौर में 4 दिसंबर को हिंदू समाज एक बड़ा आंदोलन करेगा, जिसमें लाखों लोग भाग लेंगे। इस आंदोलन की रणनीति इंदौर में आरएसएस के सुदर्शन कार्यालय में विभिन्न संगठनों की बैठक में तैयार की गई है। इन संगठनों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आंदोलन के तहत, 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे इंदौर के लालबाग परिसर से आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा, जो कलेक्टर ऑफिस तक जाएगी और ज्ञापन सौंपेगी।
इस विरोध प्रदर्शन से संबंधित पोस्टर्स इंदौर के 56 दुकान परिसर में भी लगाए गए हैं, जिन पर ‘ना पोहा ना चाय बांग्लादेश हाय हाय’ लिखा है। इसके साथ ही इंदौर के व्यापारी एसोसिएशन ने इस आंदोलन को समर्थन देते हुए शहर के बाजारों को 1 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
नर्मदापुरम में जारी है विरोध प्रदर्शन
नर्मदापुरम में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सकल हिंदू समाज का विशाल आंदोलन जारी है। जिला मुख्यालय और तहसील केंद्रों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे लगाए जा रहे हैं।
यहां सत रास्ते से कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली गई, जिसमें हिंदू समाज के हजारों लोग शामिल हुए और अपनी एकजुटता का परिचय दिया। यह आंदोलन बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया है।
ग्वालियर में हो चुका प्रदर्शन
ग्वालियर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सकल हिंदू समाज का बड़ा प्रदर्शन हुआ। फूल बाग चौराहे पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने, हिंदू समुदाय पर अत्याचार और नरसंहार के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने इन जघन्य घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाई और न्याय की मांग की।
यह भी पढ़ें- SSC GD Final Result 2024: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए कहां और कैसे चेक कर सकते हैं