Advertisment

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भोपाल में विरोध: सकल हिंदू समाज के बैनर तले बड़ा प्रदर्शन, निकली 2KM लंबी रैली

MP RSS Akrosh Rally Bangladesh Controversy: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भोपाल में विरोध सकल हिंदू समाज के बैनर तले बड़ा प्रदर्शन, निकली 2 Km की रैली

author-image
Rohit Sahu
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भोपाल में विरोध: सकल हिंदू समाज के बैनर तले बड़ा प्रदर्शन, निकली 2KM लंबी रैली

MP RSS Akrosh Rally Bangladesh Controversy: बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार के विरोध में एमपी में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए। कई शहरों में आज आधे दिन बाजार बंद रहे और काली पट्टी बांधकर लोग विरोध जताने उतर रहे हैं। वे केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठन भी विरोध जता रहे हैं। भोपाल में बड़ी रैली आयोजित की गई जिसमें 1 लाख लोग शामिल हुए।

Advertisment

[caption id="attachment_710639" align="alignnone" width="720"]publive-image सकल हिंदू समाज के बैनर तले हुआ प्रदर्शन[/caption]

भोपाल में निकली 2 km रैली

भोपाल में बुधवार को बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में सकल हिंदू समाज ने रैली निकाली। 2 Km लंबी रैली में नारेबाजी करते हुए लोगों ने रोशनपुरा चौराहा पहुंचकर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शहर के बाजार भी बंद रहे।

[caption id="attachment_710596" align="alignnone" width="788"]publive-image राजधानी में 2 किलोमीटर लंबी रैली निकाली गई[/caption]

Advertisment

मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को हम सहन नहीं करेंगे।" उन्होंने यह बयान रैली में शामिल होने के दौरान दिया।

[caption id="attachment_710594" align="alignnone" width="782"]publive-image भोपाल में लगभग 1 लाख लोग रैली में हुए शामिल[/caption]

विधायक रमेश मेंदोला ने कहा है कि धर्म जीवन का आधार है और मानवता इसी आधार पर टिकी हुई है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की है और कहा है कि भारत के हिंदू समुदाय ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है।

Advertisment

[caption id="attachment_710600" align="alignnone" width="780"]publive-image महिलाएं भी हाथों में पोस्टर लेकर सड़क पर उतरीं[/caption]

भारत माता चौराहा पर दोपहर 2 बजे से लोग जमा होने शुरू हुए और 2 Km लंबी रैली में नारेबाजी करते हुए रोशनपुरा चौराहा पहुंचे। वहां कमिश्नर संजीव सिंह को ज्ञापन सौंपकर रैली का समापन किया गया।

[caption id="attachment_710593" align="alignnone" width="782"]publive-image भारत माता चौराहे पर हुआ समापन[/caption]

Advertisment

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हुए। इस प्रदर्शन में व्यापारिक संगठन, शहर की संस्थाएं और कई संगठनों ने भी हिस्सा लिया।

[caption id="attachment_710597" align="alignnone" width="783"]publive-image साधु संत भी विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल[/caption]

भोपाल में लोग धरनास्थल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा भी वहां पहुंचे थे।

[caption id="attachment_710595" align="alignnone" width="791"]publive-image रैली में जमकर हुई नारेबाजी[/caption]

सकल हिंदू समाज के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जमकर नारेबाजी की गई।

( सभी तस्वीरें मोहम्मद औसाफ ने कैमरे में कैद कीं )

ये खबर भी पढ़ें: महिला जज को बर्खास्त करने पर सुप्रीम कोर्ट का MP हाईकोर्ट से सवाल: अगर पुरुषों को मासिक धर्म होता तो उन्हें पता चलता

bangladesh hindu rss rally in madhya pradesh rss rally bhopal protest for bangladesh happening Bhopal rss Akrosh rally bhopal rss rally Bharat Band Rss
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें