Advertisment

MP: चुनावी साल में 10 लाख बेरोजगार घटे, फिर अगले साल सिर्फ 14 हजार को ही मिला रोजगार, अब हजारों युवाओं को नौकरी की तलाश

Unemployed List 2025: Madhya Pradesh Rojgar (Employment) Portal Unemployed List 2025 Details Update इसी अवधि में प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में बड़ा बदलाव देखने को मिला। चलिए जानते हैं चुनावी साल में कितने बेरोजगार घटे और कितनों को रोजगार मिला।

author-image
anjali pandey
MP: चुनावी साल में 10 लाख बेरोजगार घटे, फिर अगले साल सिर्फ 14 हजार को ही मिला रोजगार, अब हजारों युवाओं को नौकरी की तलाश

Unemployed List 2025: मध्य प्रदेश में 2023-24 का साल विधानसभा और लोकसभा चुनावों से भरा रहा। इन दोनों चुनावों के दौरान करीब दो-दो महीने तक आचार संहिता लागू रही। इसी अवधि में प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में बड़ा बदलाव देखने को मिला। चलिए जानते हैं चुनावी साल में कितने बेरोजगार घटे और कितनों को रोजगार मिला।

Advertisment

[caption id="attachment_867555" align="alignnone" width="1038"]publive-image हजारों युवाओं को नौकरी की तलाश[/caption]

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जून 2023 तक प्रदेश में 35 लाख 73 हजार 694 पंजीकृत बेरोजगार थे। लेकिन, 30 जून 2024 तक यह संख्या घटकर 25 लाख 82 हजार 759 रह गई। यानी चुनावी साल के दौरान लगभग 10 लाख बेरोजगार सूची से बाहर हो गए। हालांकि, इसके बाद 30 जून 2024 से 30 जून 2025 तक बेरोजगारों की संख्या में सिर्फ 14 हजार की कमी दर्ज की गई। यानी, बेरोजगारी में गिरावट की रफ्तार अगले साल बेहद धीमी हो गई।

ये भी पढ़ें : MP Heavy Rain Alert: एमपी के 34 जिलों में अलर्ट, नर्मदापुरम, आगरा-मालवा में स्कूलों की छुट्टी, तवा डैम के 9 गेट खोले

Advertisment

राज्य में अब भी बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में हैं। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने विधानसभा में जो आंकड़े दिए, वे इस प्रकार हैं

योग्यताबेरोजगार युवाओं की संख्या
दसवीं1,76,683
बारहवीं6,22,587
स्नातक8,30,618
स्नातकोत्तर2,38,079
आईटीआई4,831
पॉलिटेक्निक20,496
फार्मेसी17,354
इंजीनियरिंग86,535
एमबीबीएस4,811
एमबीए18,889

इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश में इंजीनियरिंग और एमबीबीएस जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने वाले हजारों युवा भी नौकरी की तलाश में हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Nag Panchami 2025 Snake skin Upay: नाग पंचमी आज, करना न भूले ये, जानें पूजा विधि- केंचुली कैसे दूर करेगा दोष

मध्य प्रदेश बेरोजगारी बेरोजगार युवा MP MP unemployment data 2025 चुनावी साल में बेरोजगारी MP रोजगार 2025 बेरोजगार इंजीनियर MP unemployed youth in MP jobless youth 2025 MP employment report बेरोजगार डॉक्टर MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें