/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Roadside-Birth.webp)
हाइलाइट्स
- झांसी में डॉक्टर ने डिलीवरी करने से किया मना
- आदिवासी महिला ने सड़क पर जन्मी बच्ची
- निवाड़ी कलेक्टर ने मुहैया कराई एम्बुलेंंस
MP Roadside Birth: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में सोमवार सुबह करीब 11 बजे 17 वर्षीय आदिवासी महिला ने सड़क किनारे एक बच्ची को जन्म दिया। छोटी कुमारी नाम की यह महिला, अपने पति सनी और चचेरी बहन चंदी बहेलिया के साथ फर्रुखाबाद से झांसी जा रही थी। जहां डॉक्टरों ने प्रसव के पहले अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी थी। लेकिन पैसों की तंगी के चलते अल्ट्रासाउंड ना करा पाने के बाद वे केजीएन बस से टीकमगढ़ के लिए रवाना हो गए। ओरछा के सातार स्मारक के समीप प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें बस से उतरना पड़ा और एमजी ढाबा तथा सातार स्मारक के मध्य महिला ने बच्ची को जन्म दिया।
कलेक्टर ने निर्देश पर तत्काल एम्बुलेंस सेवा हुई मुहैया
घटना की सूचना मिलते ही निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने तुरंत एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। स्थानीय महिलाओं, जिनमें कमला सहित अन्य शामिल थीं, ने भी प्रसव पीड़ा के दौरान छोटी कुमारी को भरपूर सहयोग प्रदान किया। डायल 100 के सिपाही कुलदीप यादव और अनिल रजक ने भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस को सूचित किया।
झांसी डॉक्टर ने डिलीवरी करने से मना किया
छोटी कुमारी के पति और परिजन ने बताया कि झांसी में डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा था। हमने मना किया तो उन्होंने डिलीवरी करने से मना कर दिया। ऐसे में हम वापस टीकमगढ़ लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उन्हें बस से उतरना पड़ा।
ये भी पढ़ें: MP News: मोहन कैबिनेट के अहम फैसले, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी
... बचा जा सकता था जोखिम से
अब सवाल उठता है कि क्या झांसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध थीं? अगर हां, तो एक गर्भवती महिला को वापस लौटने पर क्यों मजबूर होना पड़ा ? यहां छोटी कुमारी का मामला आर्थिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से वंचित महिलाओं की समस्या को उजागर करता है। समय पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो पाती तो इस जोखिम से बचा जा सकता था।
भोपाल में ज्वैलरी शॉप में लूट की कोशिश: रोहित नगर में नकाबपोश बदमाश ने की फायरिंग, ज्वैलर घायल, बदमाश को दबोचा
Bhopal Robbery Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रोहित नगर में अक्षांश ज्वैलर्स शॉप पर सोमवार दोपहर बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। एक नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचा और सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। दुकान मालिक ने चेहरे से कपड़ा हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने पिस्टल निकाल ली और फायर कर दिया। इसके बाद ज्वैलरी संचालक के साथ मारपीट की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Robbery-Case-750x466.webp)
चैनल से जुड़ें