MP Road Transport Project: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में सड़कों के जाल बनाने के लिए काफी तेजी से प्रयाशरत है। इसी कड़ी में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए 6745 करोड़ की सौगात एमपी को दी है। इस परियोजना से सभी जिलों में आने-जाने के लिए 13 सड़क मार्गों को बेहतर बनाने का काम होगा।
बतातें चलें, यह 13 सड़क परियोजनाएं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनाई जाएंगी, जिसमें 616 किमी की सड़क बनाने का निर्णय किया गया है।
इससे पहले 27 परियोजनाओं को बनाने की सौगात मंजूर हुई थी, जिसे एनएचएआई की निगरानी में बनाई जाएंगी। साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लखनादौ-रायपुर फोरलेन को भी जबलपुर से जोड़ने की मंजूरी दी है।
इन 13 सड़कों का होगा निर्माण
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिए सौगात में इन 13 सड़कों का निर्माण (MP Road Transport Project) होना तय हुआ है:
मंडला से नैनपुरः 46 किमी लंबे खंड को 642 करोड़ की मंजूरी
सेंधवा-खेतियाः 57 किमी के लिए 725 करोड़
टीकमगढ़-ओरछाः 75 किमी के लिए 926 करोड़
शाहगढ़ -टीकमगढ़ः 80.1 किमी के लिए 951 करोड़
अंजड़-बड़वानी: 20.25 किमी पर 250 करोड़
चंदेरी-पिछोरः 55.15 किमी पर 452 करोड़
सिरमौर-डभोरा: 38.29 किमी सड़क को 300 करोड़ रुपए
पवई-सलेहाः 12.49 किमी के शेष बचे काम पर 56 करोड़
बैतूल-परतवाड़ा: 62.16 किमी किमी के लिए 580 करोड़ मंजूर
नैनपुर से बालाघाटः 74.35 किमी के लिए 860 करोड़ मंजूर
लोनिया से बुरहानपुरः 8.8 किमी पर 100 करोड़ की मंजूरी
सिंगरौली-चितरंगी-बगदराः 70.1 किमी के लिए 903 करोड़
(616 किमी पर बजट 6,745 करोड़)
ये भी पढें: MP NEWS नियुक्ति लेने पहुंचा अतिथि तो मांगी रिश्वत, पहले लिए नोट फिर किया साइन!