Advertisment

MP Road Accident : बड़ा सड़क हादसा, बस पलटने से 34 लोग घायल

author-image
Bansal News
Faridabad-Gurugram Route BigAccident: तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर ! हादसे में 6 लोगों ने तोड़ा दम

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में रविवार को एक निजी बस भैंस से टकराकर सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार 34 लोग घायल हो गए। घायलों में से 10 की हालत गंभीर है। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी भूपेंद्र पंद्रे ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर सलैया के पास देर रात डेढ़ बजे उस समय हुआ, जब बस यात्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सुकलपुरा गाड़ासरई से राघोपुर सक्का लौट रहे थे।

Advertisment

तेज गति से वाहन चला रहा था

पंद्रे के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बस चालक बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था और ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से मना भी किया था। उन्होंने बताया कि सलैया के पास अचानक से एक भैंस सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। पंद्रे के अनुसार, हादसे में घायल सभी 34 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 10 को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।

accident news road accident road accident news bus accident accident Bus Accident News ujjain road accident mp road accident MP accident Dhar accident Dhar Accident News mp bus accident madhya pradesh bus accident dhar bus accident bus accident news in dhar dhar accident video dhar bus accident news dhar khalghat bus accident dhar road accident mp bus accident latest news mp ujjain road accident road accident ujjain ujjain road par accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें