Advertisment

MP road accident : दो की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल, पिकअप से कूदीं 4 छात्राएं

MP road accident : दो की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल, पिकअप से कूदीं 4 छात्राएं, two killed, more than a dozen injured

author-image
Bansal News
MP road accident : दो की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल, पिकअप से कूदीं 4 छात्राएं

MP road accident मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सड़क हादसों में 2 को मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। बता दें कि मंदसौर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गईं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा गरोठ थाना क्षेत्र के बिशानियां गांव का बताया जा रहा है। इधर बड़वाह में छात्रों से भरी स्कूल बस पलटने से 1 छात्र घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं SDM बीएस कलेश ने बच्चों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। यह घटना काटकूद रोड रांजना के पास की है। बस में 20 बच्चे सवार थे।

Advertisment

बताया गया कि बड़वाह में काटकूट मार्ग पर बच्चों से भरी काटकूट के निजी स्कूल की बस पलट गई। इस दुर्घटना में 1 बच्चे के घायल होने की बात कही जा रही है। जिसको बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया है। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बस काटकूट के एक निजी स्कुल की थी। वह शुक्रवार को छुट्टी होने के बाद बच्चो को ग्रामीण क्षेत्रो में छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान काटकूट से करीब 12 किमी दूर बड़वाह मार्ग पर रांजना के पास मनोहर भाई की ट्यूबवेल के निकट मोड़ पर पहले बिजली के पोल से टकराई। इसके बाद सड़क से कुछ दूर नीचे की तरफ पलट गई।

स्कूली बच्चो की बस की दुर्घटना को देख ग्रामीण भी दौड़े। रोते हुए बच्चो को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। घटना की जानकारी लगने पर परिजन भी पहुंचे। कुछ लोगो ने ड्रायवर की जमकर धुलाई भी कर दी। इस दुर्घटना में सकुशल लेकिन रोते-बिलखते बच्चो को परिजन अपने साथ घर ले गए। जबकि 1 घायल बच्चे को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने पर बड़वाह एसडीएम बीएस कलेश भी अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चे के हालचाल जाने।

इधर जबलपुर में एक चलते पिकअप वाहन से 4 छात्राएं कूद गईं। छात्राओं ने बताया कि उन्होंने स्कूल से लौटते वक्त पिकअप वाहन से लिफ्ट ली थी। लेकिन वह उन्हें गलत दिशा में ले जाने लगा, जिसके बाद छात्राओं को शक होने पर वे पिकअप वाहन कूद पड़ीं। वहन से कूदने पर सभी छात्राएं घायल हो गईं, जिनका इलाज चल रहा है। यह मामला बरगी थाना क्षेत्र का है।

Advertisment

jabalpur Mandsaur barwah mp road accident Road Accident in Madhya Pradesh 4 girl students jumped from pickup vehicle more than a dozen injured private school bus full of children overturned tractor-trolley overturned Two killed एक दर्जन से ज्यादा घायल दो की मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें