Advertisment

Mp River Linking Project: नदी जोड़ो परियोजना को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र और MP के लोगों को मिलेगा लाभ

Mp River Linking Project: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाराष्ट्र के साथ नदी जोड़ो परियोजना पर चर्चा के बाद एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों राज्यों के बीच सुखद और सौहार्दपूर्ण संपर्क रहा है, जिससे वर्षों से लंबित मुद्दों का समाधान हो पाया है।

author-image
Bansal news
Mp River Linking Project: नदी जोड़ो परियोजना को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र और MP के लोगों को मिलेगा लाभ

Mp River Linking Project: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाराष्ट्र के साथ नदी जोड़ो परियोजना पर चर्चा के बाद एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों राज्यों के बीच सुखद और सौहार्दपूर्ण संपर्क रहा है, जिससे वर्षों से लंबित मुद्दों का समाधान हो पाया है।
सीएम यादव ने बताया कि महाराष्ट्र के साथ ताप्ती और कन्हान नदी परियोजना पर चर्चा हुई है, जिससे मध्य प्रदेश में लगभग 1,23,000 हेक्टेयर नया क्षेत्र सिंचित हो पाएगा, जबकि महाराष्ट्र में 34,000 हेक्टेयर की जल राशि उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा है कि यह परियोजना दोनों राज्यों के लिए बहुत लाभकारी होगी और कई गांवों और जिलों को इसका फायदा मिलेगा। सीएम यादव ने बताया कि उन्होंने अपने अधिकारियों को आगे बढ़ने का निर्देश दिया है और जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होगा।
यह भी पढ़े: भोपाल की मोतीनगर बस्ती में खुद ही दुकानें हटा रहे लोग: बस्ती में 500 मकान-दुकानें, आज हटाने का अल्टीमेटम, विरोध बेअसर
सीएम मोहन यादव ने x पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश अपनी विकास की यात्रा में सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जैसे हमने पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी प्रोजेक्ट को राजस्थान के साथ एवं उत्तर प्रदेश के साथ केन-बेतवा नदी प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक प्रारम्भ किया। इस तरह अब हम ताप्ती नदी को लेकर महाराष्ट्र के साथ आगे बढ़ने का निर्णय कर रहे हैं, जो दोनों राज्यों के लिए लाभदायक होगा। इस संबंध में आज बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisment

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 7, 2025

दोनों राज्यों के लोगों को मिलेगा लाभ 
बता दें कि  इससे पहले के प्रोजेक्टों राजस्थान और यूपी की परियोजनाओं की तरह ही महाराष्ट्र के भी कई शहरों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने आगे कहा कि आज हमने अपने स्तर पर अधिकारियों की बैठक को संचालित किया है और उनको आगे बढ़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर नदी के एक-एक बूंद के जल का उपयोग राष्ट्रहित में हो, किसानों के हित में रहे, नगरीय या ग्रामीण आबादी के पीने के पानी के रूप में रहे या हमारे उद्योगों के लिए रहे ये हमारा प्रयास है। 

Ken Betwa Link Project: जल सुरक्षा 21 वीं सदी की बड़ी चुनौती, PM बोले MP पहला राज्य जहां दो-दो नदी जोड़ो परियोजना

खजुरोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने प्रोजेक्ट के मॉडल पर केन नदी का जल प्रवाहित कर परियोजना की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्धाटन भी किया। आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
madhya pradesh Maharashtra bhopal Mohan Yadav River Linking Project rivers projects between MP and Maharashtra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें