हाइलाइट्स
-
रिन्युएबल एनर्जी में निवेश पर मिलेगी 20% सब्सिडी
-
मुख्यमंत्री ने पंचायतों के लिए किया बड़ा ऐलान
-
रतलाम में हवाई पट्टी और बड़ी बनेगी, उड़ेंगे जेट विमान
MP RISE Conclave 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम में शुक्रवार, 27 जून को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड इम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में औद्योगिक निवेश पर 20% की सब्सिडी देने का ऐलान किया। साथ ही कॉन्क्लेव में 1674 करोड़ के निवेश प्राप्त हुए। इनसे 3780 लोगों रोजगार मिलेगा।
'MP राइज 2025' कॉन्क्लेव : नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में औद्योगिक निवेश पर 20% की सब्सिडी मिलेगी #CMMonahYadav #Ratlam #MPNews #MSME #MSMEDay2025 @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @ChetanyaKasyap pic.twitter.com/rVWwmsIh1B
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 27, 2025
47 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन
कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1674 करोड़ रुपए के निवेश की 47 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनके माध्यम से 3780 से ज्यादा नए रोजगार सृजित होंगे।
नवकरणीय ऊर्जा के लिए 20 प्रतिशत सब्सिडी
सीएम ने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा के लिए भवन, यंत्र, सयंत्र में निवेश के आधार पर उद्योग विकास के लिए सरकार के द्वारा अनुदान दिया जाएगा। इसमें 20 प्रतिशत की सब्सिडी उद्योग लगाने वालों को दी जाएगी।
रतलाम में 12 करोड़ में लगेगा हॉकी एस्ट्रोटर्फ
- कालिका माता मंदिर परिसर को पर्यटन विभाग की मदद से पुरातत्व विभाग के साथ मिलकर सेटेलाइट टाउन बनाएंगे।
- स्टेडियम में साढ़े 12 करोड़ की लागत से हॉकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान बनेगा।
- साथ ही मैदान में बाकी विकास के लिए 5 करोड़ रुपए और देने की घोषणा की।
- रतलाम में 202 करोड़ की लागत के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण
बीजेपी के नए जिला कार्यालय का भूमिपूजन

कॉन्क्लेव से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी के नए जिला कार्यालय का भूमिपूजन किया। यह कार्यालय प्रतापनगर के पास बनेगा। रतलाम में वर्तमान में बीजेपी का कार्यालय पैलेस रोड पर है। पार्टी का नया कार्यालय बनाने को लेकर बीजेपी ने 67 लाख 36 हजार रुपए में जमीन खरीदी है। पांच माह पहले इसकी रजिस्ट्री हुई है। 24 हजार 600 वर्ग फीट में बनने वाले पार्टी के नए जिला कार्यालय की डिजाइन भी तैयार हो चुकी है।
कॉन्क्लेव में किस कंपनी ने कितना निवेश किया, इतने मिलेंगे रोजगार
रतलाम में होगा हवाई पट्टी का विकास
- रतलाम में औद्योगिक निवेश के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाली पंचायत को मिलेंगे 50-50 लाख रुपए
- मुख्यमंत्री ने रतलाम के एमपी राइज 2025″ कॉन्क्लेव में आजीविका स्वसहायता समूहों को ऋण राशि के चेक वितरित किए।
- मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 140 औद्योगिक इकाइयों को 425 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की राशि ट्रांसफर की गई।
- मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 880 औद्योगिक इकाइयों को 269 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का वितरण किया।
- मुख्यमंत्री ने रिमोट से एमएसएमई विभाग अंतर्गत 329 हेक्टेयर के 242 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले 16 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
- मुख्यमंत्री ने रिमोट से एमएसएमई विभाग अंतर्गत 73.43 हेक्टेयर के 104 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले 10 स्टेट क्लस्टर एवं अलीराजपुर सीएफसी का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
- मुख्यमंत्री ने रिमोट से एमएसएमई विभाग में निवाड़ी, आगर मालवा, रायसेन के नवीन डीटीआईसी कार्यालयों का लोकार्पण किया।
- मुख्यमंत्री ने रिमोट से एमएसएमई- एमपीआईडीसी में 80.26 हेक्टेयर के 61.26 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र- सेमरी कांकड़, जिला मंदसौर का भूमिपूजन किया।
- मुख्यमंत्री ने रतलाम में 202 करोड़ रुपए की लागत के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
- रतलाम की हवाई पट्टी और बड़ी बनेगी, उड़ेंगे जेट विमान
- रतलाम में कालिका मंदिर परिसर का होगा विकास
- 47 नई औद्योगिक इकाइयां शुरू होंगी।
कॉन्क्लेव की खास 3 तस्वीरें…



ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Additional SP Transfer: मध्यप्रदेश में 4 एडिशनल एसपी के तबादले, दमोह-उज्जैन और भोपाल के अफसर उधर से उधर
MP Additional SP Transfer List: मध्यप्रदेश शासन ने राज्य पुलिस सेवा के चार अफसरों के शुक्रवार, 27 जून को तबादले कर दिए गए। इसमें सभी एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इसमें दमोह, उज्जैन और भोपाल के दो एडिशनल एसपी इधर से उधर किए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…