Advertisment

Rinki Pradeep Love Story: त्रिपुरा की रिंकी को MP के प्रदीप से प्यार, 2 बच्चे लेकर मालगाड़ी से आई भोपाल और रचाई शादी

MP Rinki Pradeep Love Story: मध्यप्रदेश के विदिशा में त्रिपुरा से आई रिंकी शाह की कहानी सीमा हैदर से काफी मिलती-जुलती है। त्रिपुरा की रिंकी शाह अपने पति को छोड़कर अपने प्यार के लिए तमाम मुश्किलें झेलते हुए 2 बच्चों के साथ मध्यप्रदेश के विदिशा आ पहुंची।

author-image
Rahul Garhwal
MP Rinki Shah Love Story Pradeep Seema Haider Vidisha

हाइलाइट्स

  • प्यार के लिए त्रिपुरा से मध्यप्रदेश आई रिंकी
  • सीमा हैदर की तरह रिंकी की कहानी
  • MP में रिंकी-प्रदीप की लव स्टोरी
Advertisment

MP Rinki Pradeep Love Story: मध्यप्रदेश के विदिशा में त्रिपुरा से आई रिंकी शाह की कहानी सीमा हैदर से काफी मिलती-जुलती है। जिस तरह पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने पति को छोड़कर सचिन के प्यार में अपने 4 बच्चों के साथ बॉर्डर पार भारत चली आई थी। ठीक वैसे ही त्रिपुरा की रिंकी शाह अपने पति को छोड़कर अपने प्यार के लिए तमाम मुश्किलें झेलते हुए 2 बच्चों के साथ मध्यप्रदेश के विदिशा आ पहुंची।

ऐसे शुरू हुई रिंकी-प्रदीप की प्रेम कहानी

त्रिपुरा के गोमती जिले की 28 साल की रिंकी शाह ने अपने प्यार के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया। रिंकी की मुलाकात विदिशा के चिड़ोरिया गांव के 30 साल के प्रदीप जाटव से डेढ़ साल पहले स्नैपचैट पर हुई थी। चैटिंग से शुरू हुआ ये रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।

[caption id="attachment_797884" align="alignnone" width="558"]Rinki Pradeep Love Story vidisha mp रिंकी शाह और प्रदीप जाटव[/caption]

Advertisment

सोने की चेन बेची, मालगाड़ी में किया सफर

रिंकी ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए सोने की चेन 18 हजार 500 रुपये में बेच दी और अपने 2 बच्चों (11 साल की बेटी और 5 साल के बेटे) के साथ त्रिपुरा से कोलकाता तक का सफर प्लेन से तय किया। कोलकाता से भोपाल तक का सफर रिंकी ने भोपाल जाने वाली मालगाड़ी में 2 दिन तक भूखी-प्यासी रहकर तय किया। करीब 2500 किलोमीटर के लंबे सफर के बाद रिंकी 27 मार्च को विदिशा पहुंची और अगले ही दिन 28 मार्च को भोपाल के बैरसिया में आर्य समाज के मंदिर में प्रदीप से शादी रचा ली।

त्रिपुरा पुलिस MP आई तब हुआ खुलासा

त्रिपुरा में रिंकी शाह के पहले पति देवव्रत ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। त्रिपुरा पुलिस की एक टीम जिसमें महिला ASI अरुणिमा आचार्य और कॉन्स्टेबल दीपक देव शामिल थे, रिंकी की तलाश में विदिशा पहुंची तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। रिंकी शाह ने साफ कह दिया कि वो अब प्रदीप के साथ ही रहना चाहती है।

[caption id="attachment_797878" align="alignnone" width="408"]MP Rinki Pradeep Love Story रिंकी और प्रदीप की शादी की तस्वीर[/caption]

Advertisment

रिंकी के पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

रिंकी के पति ने त्रिपुरा में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी पत्नी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने बताया कि जब हमने रिंकी से संपर्क किया, तो उन्होंने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से विदिशा आई हैं और अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहतीं। उन्होंने दूसरी शादी कर ली है।

[caption id="attachment_797879" align="alignnone" width="510"]Rinki Pradeep Love Story mp दोनों बच्चों के साथ रिंकी और प्रदीप[/caption]

बेटी पहले पति को दी, बेटे को अपने साथ रखा

विदिशा कोर्ट में रिंकी ने अपने बयान दर्ज कराए और साफ कर दिया कि वह अपने नए पति प्रदीप के साथ ही रहना चाहती है। कोर्ट में रिंकी ने अपनी 11 साल की बेटी को पहले पति देवव्रत को सौंप दिया, लेकिन अपने 5 साल के बेटे को अपने साथ रखा। रिंकी के दूसरे पति प्रदीप जाटव ने कहा कि हम स्नैपचैट पर दोस्त थे, अब हमने शादी कर ली है। रिंकी के बच्चों को भी मैंने अपना लिया है। हम साथ में खुश हैं।

Advertisment

रिंकी को वापस नहीं ले गई त्रिपुरा पुलिस

रिंकी शाह के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए। त्रिपुरा पुलिस रिंकी शाह को वापस नहीं ले गई क्योंकि रिंकी अपनी मर्जी से विदिशा आई थी। अब रिंकी अपने नए पति और बेटे के साथ नई जिंदगी शुरू कर चुकी है।

मंत्री सारंग ने शेयर किया दिग्विजय का वीडियो: कहा- दंगा कराने की बात कबूली, पूर्व सीएम बोले- बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया

Digvijay Singh Statement Controversy: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर जमकर सियासत हो रही है। मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें दिग्विजय सिंह बाबरी मस्जिद के गिरने के बाद हुए दंगे के बारे में बात कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Seema Sachin Love Story Rinki Pradeep Love Story MP Rinki Pradeep Love Story Seema Haider of Madhya Pradesh MP Rinki Shah Love Story Vidisha Rinki Shah Love Story Vidisha Rinki Pradeep Love Story Vidisha Rinki Shah seema haider sachin meena love story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें