MP Riders in the Wild: मध्यप्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश के ऑफ बीट डेस्टिनेशन के प्रचार-प्रसार के लिए राइडर्स इन द वाइल्ड-3.0 (Riders in the Wild) का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 5 जनवरी से होगी और समापन सातवें दिन भोजपुर में 11 जनवरी को होगा। इस इवेंट का उद्देश्य प्रदेश की वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। इसका आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) कर रहा है।
राइड की शुरुआत एमपीटी के होटल ‘विंड एंड वेव्स’ से होगी
पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग प्रमुख सचिव एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला द्वारा द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत एमपीटी के होटल ‘विंड एंड वेव्स’ से की जाएगी।
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री Madirakshi Mundle ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी हाल में बैठकर लगाया ध्यान!
देश-प्रदेश के 25 सुपर बाइकर्स लेंगे भाग
इस अवसर पर देश- प्रदेश के लगभग 25 सुपर बाइकर्स अपनी सुपर बाइक के साथ मध्य प्रदेश की राइड पर निकलेंगे। बाइकर्स, भोपाल, राजगढ़, झालाबढ़, गांधी सागर, चंदेरी, खजुराहो, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, परसिली, जबलपुर और भेड़ाघाट आदि पर्यटन स्थल पर जाएंगे और मध्य प्रदेश की सुंदरता को करीब से जानेंगे। कार्यक्रम का समापन 11 जनवरी को रायसेन जिले के भोजपुर में स्थित शिव मंदिर पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP: आज आएगी BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट, शहरों में मिलेगा महिलाओं को मौका, सागर-धार पर आया बड़ा अपडेट!