हाइलाइट्स
-
रीवा में दोस्त के बड़े भाई का मर्डर
-
आरोपियाें ने मर्डर का वीडियो परिजन को भेजा
-
वीडियो में गर्दन काटते हुए दिखाया गया
Rewa Murder Case: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत पिपरहा गांव में एक 25 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। मामले में पहले आरोपियों ने युवक की हत्या की और फिर गर्दन काटने का वीडियो बनाकर परिजन को भेज दिया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस ने गांव से लगे भोखरी जंगल से बरामद किया। मृतक की पहचान अभिषेक उर्फ विकास त्रिपाठी पुत्र लालमणि के रूप में हुई है।
वीडियो देखते ही परिजन थाने पहुंचे
बुधवार शाम को परिजन लालगांव चौकी पहुंचे और पुलिस को एक वीडियो दिया, जिसमें एक युवक तलवार जैसी चीज से अभिषेक की गर्दन काटता नजर आ रहा है। परिजनों ने आरोपी को रजनीश मिश्रा बताया है, जो उसी गांव का है। एसपी रीवा विवेक सिंह ने कहा- वीडियो में हत्या स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। एक आरोपी की पहचान हो चुकी है।
गो-तस्करी को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस की शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि मृतक और आरोपी के बीच गो-तस्करी को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई बार शिकायतें की हैं। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। हत्या की असली वजह पूछताछ के बाद ही पता चलेगी।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार पुलिस अफसर को दे वीरता पुरस्कार: इंदौर हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला
यह भी जानें…
आरोपी रजनीश की अभिषेक के छोटे भाई से पहले दोस्ती थी। बुधवार को वह अभिषेक को लेकर निकला था। सूत्रों के मुताबिक, वारदात से पहले जंगल में 3 लोग शराब पी रहे थे, तभी उनमें से दो ने हत्या कर दी। वीडियो में आरोपी हत्या के बाद मोबाइल और चाकू फेंकने की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान: कहा-पाक आतंकवादियों को जवाब operation sindoor से दिया है, अभी यह बाकी
Operation Sindoor Dhirendra Shastri: भारत पर पाकिस्तान पर किए गए हमले ऑपरेशन सिंदुर को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “आतंकवादियों ने कई परिवारों का सिंदूर उजाड़ा था, और भारतीय सेना ने इसका जवाब operation sindoor से दिया है। यह केवल शुरुआत है, अभी मंगलसूत्र (Mangalsutra) बाकी है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…