/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4mc0w5GI-Rewa-MLA-Abhay-Mishra-assault-allegations.webp)
Rewa Semaria Congress MLA Abhay Mishra assault FIR: रीवा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। आरोप है कि कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने अपने ही कर्मचारी को वेतन मांगने पर लाठियों से पीट दिया। मामला अब सिर्फ आरोप तक सीमित नहीं रहा थाने, धरना और FIR तक पहुंच चुका है।
शुक्रवार को स्थिति और भी तनावपूर्ण तब हो गई जब बीजेपी नेता और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ चोरहटा थाने पहुंचे। थाने में ही त्रिपाठी ने सीएसपी रितु उपाध्याय को आक्रामक लहजे में फटकार लगाई और उन्हें अपनी नजरों के सामने से हट जाने को कहा। इस दौरान माहौल और भड़क गया, जब भाजपा समर्थक थाने में घुसते हुए सीएसपी की ओर बढ़ने लगे। स्थिति बिगड़ती देख थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने हाथ जोड़कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।
पूर्व विधायक ने CSP को कहा- असंवेदनशील औरत
बढ़ते हंगामे के बीच पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने सीएसपी को ‘असंवेदनशील औरत’ कह दिया, जिस पर उन्होंने उन्हें संयमित भाषा में बात करने की हिदायत दी। लेकिन बात यहीं नहीं रुकी त्रिपाठी के समर्थकों ने सीएसपी पर धावा बोलने की कोशिश की। हालात को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्परता से सीएसपी को मेन गेट से भीतर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, लेकिन भीड़ ने थाने में घुसने में भी देर नहीं की।
पुलिस पर लगाए फर्जी कार्रवाई के आरोप
पूरा घटनाक्रम कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर था। पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी और उनके समर्थक थाने में प्रदर्शन कर रहे थे। पूर्व विधायक मारपीट मामले में पीड़ित युवक को थाने लेकर पहुंचे थे और पुलिस पर फर्जी कार्रवाई के आरोप लगाए। इसी दौरान सीएसपी और त्रिपाठी के बीच की यह गरमागरम बहस हुई, जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rewa-MLA-assault-2.webp)
सैलरी मांगने पर जमकर पीटा
पूरा मामला तब सामने आया जब सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा (Congress MLA Abhay Mishra) पर उनके फार्महाउस पर काम करने वाले एक युवक ने लाठियों से मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए, कर्मचारी अभिषेक तिवारी का आरोप है कि जब उसने तीन महीने की बकाया सैलरी मांगी, तो विधायक और स्टाफ कर्मियों ने लाठियों से पीटा और दो घंटे तक कमरे में बंद रखा। उसके पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज नहीं की गई।
अब मामले को लेकर पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी और उनके समर्थक थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। अब मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इधर, विधायक के स्टाफ के कर्मचारी अशोक तिवारी ने भी युवक अभिषेक पर उंगली काटने का आरोप लगाया है। 24 जुलाई को डिब्बी में कटी हुई उंगली लेकर थाने पहुंचे तिवारी ने कर्मचारी अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Abhay-Mishra-controversy.webp)
कांग्रेस विधायक पर मारपीट का आरोप
अभिषेक तिवारी नाम के फार्महाउस के कर्मचारी का आरोप है कि वह पिछले एक साल से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के फार्महाउस पर काम कर रहा था। जब उसने पिछले तीन महीने की बकाया सैलरी मांगी, तो उसकी लाठियों से बेरहमी से पिटाई की गई।
अभिषेक के मुताबिक, विधायक ने खुद उसे पीटा और फिर अपने सहयोगियों से भी हमला करवाया। इतना ही नहीं, जब वह शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा, तो थाने में एफआईआर दर्ज करने से भी इनकार कर दिया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे ही चुप रहने की सलाह दी। यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है, क्योंकि पीड़ित के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। पूरा शरीर चोट के निशानों से भरा हुआ है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rewa-Semaria-Congress-MLA-Abhay-Mishra.webp)
विधायक ने आरोपों को बताया निराधार
सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा, "जिस युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है, वह नशे का आदी है। यह पूरी साजिश मुझे बदनाम करने के लिए रची गई है, जिसके पीछे भाजपा का हाथ है।" उन्होंने इस मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया है।
स्टाफ कर्मचारी ने युवक पर लगाया आरोप
दूसरी ओर विधायक के स्टाफ सदस्य अशोक तिवारी ने उल्टा अभिषेक पर ही हमला करने और उंगली काटने का आरोप लगाया है। अशोक कटी उंगली के साथ थाने पहुंचा और बताया कि अभिषेक ने शराब के लिए 500 रुपये मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो अभिषेक ने गाली-गलौच कर हमला कर दिया और दांत से उसकी उंगली काट ली।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Former-MLA-KP-Tripathi.webp)
FIR नहीं लिखने पर थाने को किया घेराव
कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आने के बाद सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के समर्थकों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पूर्व विधायक और समर्थकों ने थाने का घेराव किया और लगातार एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। यह धरना पीड़ित युवक को साथ लेकर दिया गया।
पुलिस ने पहले तो कार्रवाई से इनकार करते हुए कहा कि विधायक पर लगे आरोपों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस बात से नाराज होकर पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी खुद थाने पहुंचे और चोरहटा थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने टीआई पर कांग्रेस विधायक के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और दावा किया कि पीड़ित युवक से दबाव डालकर फर्जी कागजों पर साइन करा लिए गए हैं।
विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अब मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित पांच लोगों के खिलाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने जानकारी दी कि उनके खिलाफ आईपीसी की सामान्य मारपीट से संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। मामले में युवक अभिषेक पर भी केस दर्ज किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें