Advertisment

रीवा के निपनिया में समोसे में निकली छिपकली: समोसा खाने से बिगड़ी बच्चे की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Madhya Pradesh Rewa District Nipania Village Samose Lizard Case रीवा जिले के निपानिया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां समोसे में छिपकली निकलने के कारण एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है।

author-image
Manya Jain
Rewa Samosa Lizard

Rewa Samosa Lizard

Rewa Samosa Lizard: रीवा जिले के निपानिया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां समोसे में छिपकली निकलने के कारण एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है। जानकारी के अनुसार बच्चे ने समोसा खाया था जिसमें गलती से एक मरी हुई छिपकली मौजूद थी।

Advertisment

समोसा खाने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो (Samosa Mein Chipkali) गई और उसे उल्टियां होने लगीं। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिवार वाले तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाने-पीने की चीजों की जांच और सतर्कता में प्रशासन को और भी गंभीरता दिखानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: रीवा के निपनिया में समोसे में निकली छिपकली: समोसा खाने से बिगड़ी बच्चे की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Advertisment

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 8, 2024


परिजनों ने दी जानकारी 

निपनिया के पांच साल के श्रेयांस शर्मा ने ढेकहा की एक दूकान से समोसा खरीद के खाया था. इस समोसे में बच्चे को कुछ अजीब सा स्वाद आया, तो बच्चे ने ध्यान दिया तो समोसे में छिपकली का सर और आंखे नजर आई.

जब बच्चे के परिवार वालों को यह पता चला तब तक बच्चे ने समोसे का पिछला हिस्सा खा लिया था. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna: इस दिन CM Mohan Yadav डालेंगे लाडली बहनों के खाते में राशि, CM ने X पर दी बहनों को शुभकामनाएं

Advertisment
Rewa Food Safety Incident Rewa Samosa Lizard Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें