Advertisment

MP REWA NEWS: रीवा के तेज गेंदबाज का हुआ एशिया कप के लिए चयन

MP REWA NEWS: रीवा के तेज गेंदबाज का हुआ एशिया कप के लिए चयन

author-image
Bansal News
MP REWA NEWS: रीवा के तेज गेंदबाज का हुआ एशिया कप के लिए चयन

REWA: रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन KULDEEP SEN को एशिया कप के लिए भारत की 18 सदस्य टीम में चयनित किया गया है। एशिया कप  28 अगस्त से दुबई में खेला जाना है। इसके लिए कुलदीप को बैकअप प्लेयर के रूप में चयिनत किया गया है। इस खास पल में कुलदीप भारतीय टीम से जुड़ने रीवा से रवाना हो चुके हैं । कुलदीप 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि, उनके पिता रामपाल सेन की शहर के सिरमौर चौराहा मे छोटी सी सैलून की दुकान है। इसके पहले कुलदीप आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ खेल चुके हैं । जिसमें उन्होंने 149 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। आईपीएल में उन्होंने अपनी गेंदबाज से सभी को प्रभावित किया था। क्रिकेट के जानकारों का कहना है आईपीएल मेें उनके परफार्मेंश के चलते ही एशिया कप के लिए उनका चयन हुआ है।

Advertisment

रफ्तार में सर्वश्रेष्ठ

बता दें कि रीवा के कुलदीप (Kuldeep Sen Criketar) का चयन आईपीएल राजस्थान रॉयल्स टीम में किया गया था आईपीएल में खेलते हुए कुलदीप ने अपनी धार से सबको प्रभावित किया यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम में खेलेगा मौका मिला है. आईपीएल में कुलदीप ने 49 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

इससे पहले रीवा से ईश्वर पांडे भी भारतीय टीम में चयन हो चुके हैं. कुलदीप दूसरे खिलाड़ी हैं जो रीवा का नाम रोशन करने जा रहे हैं. कुलदीप सेन (Kuldeep Sen Rewa) गरीब परिवार से बिलॉन्ग करता है. बता देगी कुलदीप के पिता सिरमौर चौराहा में सैलून चलाते हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें