/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rewa-Corruption-3.webp)
Rewa Corruption
हाइलाइट्स
BMO और सुपरवाइजर रिश्वत लेते गिरफ्तार
झोलाछाप डॉक्टर से मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस ने ऑफिस में पकड़ा
Rewa Corruption: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। लोकायुक्त टीम ने गुढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छापा मारते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. कल्याण सिंह और एक सुपरवाइजर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1985293895459107024
अवैध क्लीनिक संचालन के लिए मांगी थी घूस
लोकायुक्त निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों आरोपियों ने एक झोलाछाप डॉक्टर से अवैध क्लीनिक संचालन की अनुमति देने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता जयप्रकाश गुप्ता (निवासी ग्राम हटवा) ने लोकायुक्त रीवा कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें: बुरहानपुर में RSS स्वयंसेवकों के साथ भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की झड़प: स्कूल परिसर में मचा हंगामा, 13 लोगों पर FIR दर्ज
सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रैप
शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और रविवार को कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को ऑफिस के अंदर रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ लिया गया, जिसके बाद मौके पर पंचनामा कर रुपए जब्त किए गए।
लोकायुक्त टीम ने बताया कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है ताकि इस रिश्वतखोरी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: बिस्तर पर सो रही थी पत्नी, जगाने पर नहीं उठी, तो पति ने दी ऐसी सजा कि रूह कांप जाए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें