Advertisment

चने के 1 दाने से गई बच्चे की जान: मां की गोद में ही 2 साल के मासूम ने तोड़ दिया दम, जानें क्या है पूरा मामला

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सगरा थाने के सराई गांव में एक दो साल के बच्चे के गले में चने का दाना अटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

author-image
BP Shrivastava
Rewa News

हाइलाइट्स

  • परिवारजन के साथ बच्चे ने भी चने का दाना खाना
  • दो बच्चे के गले में चना अटक गया, पानी पिलाया पर नहीं निकला
  • डॉक्टर के पास ले जाने से पहले मां की गोद में बच्चे ने दम तोड़ दिया
Advertisment

 Rewa News: एक चने के दाने ने दो साल के बच्चे की जान ले ली। यह दिल दहलाने वाला मामला मध्यप्रदेश के रीवा से सामने आया है। यहां दो साल मासूम के गले में चने का दाना अटक गया। जिसके बाद बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। पैरेंट्स कुछ समझ पाते इससे पहले ही बच्चे की हालत खराब होने लगी और कुछ ही देर में बच्चे ने मां की गोद में दम तोड़ दिया।

सांस नली में फंस गया था चने का दाना

मामला रीवा के सगरा थाने के सराई गांव का है। यहां रहने वाले विष्णु साहू के दो साल के बेटे रौनक की मौत हो गई। मौत की वजह गले में चना का दाना अटकना बताया जा रहा है। परिजन ने बताया कि बुधवार की शाम सभी एक साथ बैठकर चने खा रहे थे। इसी दौरान रौनक भी वहां आ गया और प्लेट से चना उठाकर खाने लगा। अचानक एक दाना उसके गले में अटक गया। घरवालों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन चना बाहर नहीं आया। जब तक डॉक्टर के पास पहुंचे, तब तक रौनक की सांसें थम चुकी थीं।

मां की गोद में बच्चे ने तोड़ दम

संजय गांधी अस्पताल के डॉ. यत्नेष त्रिपाठी ने बताया कि चना बच्चे की सांस की नली में जाकर फंस गया था। इस कारण वो सांस नहीं ले पाया और उसकी मौत हो गई। बच्चे की सांस फूलने लगी थी और आंखें पलट गई थी। अपने बच्चे की यूं मौत से मां अनीता साहू का हाल-बेहाल है। रोते-रोते मां ने बताया कि उसका बेटा उसकी आंखों के सामने खेल रहा था। उसकी गोद में ही बैठकर उसने चना खाया था। लेकिन अचानक ही वो बेचैन हो गया। उसने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके लाल की जान चने के एक दाने की वजह से इस तरह चली जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Board Exam 2025: अप्रैल में जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट, इस लिंक से फटाफट कर पाएंगे चेक

बच्चों को चने जैसी कठोर चीजें खिलाने से पहले ये रखें ध्यान...

  • बच्चों को चना या इस जैसे खड़े दाने सीधे कतई ना खिलाएं।
  • इस चना, मटर एवं अन्य कठोर दानों को उबालकर या भुजे हुए हों तो उन्हें अच्छे से मैसकर की खाने में दें।
  • अक्सर छोटे बच्चे हर चीज को मुंह में ले जाते हैं यानी खाने लगते हैं। इसलिए बच्चों के आसपास ऐसी चीजें कतई ना रखें, जिसे बच्चे खा लें और बाद में कोई बड़ी समस्या खड़ी हो जाए।
  • कठोर अनाज खाने से बच्चों के दांत भी टूट सकते हैं, क्योंकि उनके दांत और मसूड़े काफी कमजोर होत हैं।
  • बच्चों को खाने के लिए दी जाने वाली वस्तुओं को ठीक से जांचने के बाद ही खिलाया जाए।
  • ज्यादा गर्म और ठंडी चीजें भी बच्चों को ना खिलाई जाएं।

शहडोल में पुलिस पर पथराव: गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई थी टीम, महिला कॉन्स्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी घायल

Advertisment

बुढ़ार पुलिस पर पथराव।

Shahdol Police Attack: शहडोल के बुढ़ार क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस टीम पर पथराव की घटना हुई। यह टीम ईरानी बाड़ा इलाके में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड में इस्तेमाल की गई बाइक जैसा वाहन इस इलाके में देखा गया है। हमले में महिला कॉन्स्टेबल सरिता और कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news Rewa NEWS Chickpeas took childs life
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें