Advertisment

MP News : रेस्टोरेंट में स्टाफ को धमकी, फिर कटवाई बिजली? GM पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Madhya Pradesh (Mp) Restaurant CCTV Video Footage Update बिजली कंपनी के जीएम पर रेस्टोरेंट स्टाफ से बदसलूकी और शराब के नशे में सरकारी गाड़ी से होटल में पहुंचने का आरोप लगा है। संचालकों का दावा है कि जीएम ने स्टाफ को धमकाया

author-image
anjali pandey
MP News : रेस्टोरेंट में स्टाफ को धमकी, फिर कटवाई बिजली? GM पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

MP Restaurant Video: बिजली कंपनी के जीएम पर रेस्टोरेंट स्टाफ से बदसलूकी और शराब के नशे में सरकारी गाड़ी से होटल में पहुंचने का आरोप लगा है। संचालकों का दावा है कि जीएम ने स्टाफ को धमकाया और कुछ ही देर बाद होटल की बिजली भी कटवा दी। हालांकि, जीएम ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि बिजली तकनीकी खराबी के कारण गई थी।

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

रेस्टोरेंट संचालक विनीत दांगी और संतोष रघुवंशी ने कलेक्टर को दिए शिकायत पत्र में बताया कि घटना 3 जून की रात करीब 12 बजे की है। बिजली कंपनी के जीएम अंकुर सेठ सरकारी गाड़ी से होटल पहुंचे। संचालकों के अनुसार, वे नशे की हालत में थे और हाथ में बीयर की कैन लिए गाड़ी से उतरे।

ऑर्डर देने पर हुआ विवाद

जीएम ने जब खाना ऑर्डर किया तो स्टाफ ने किचन बंद होने का हवाला देते हुए एक बार में ऑर्डर देने को कहा। इस पर वे भड़क गए और कथित तौर पर स्टाफ को धमकी दी "जब तक चाहेंगे, होटल में बैठेंगे। मालिकों को समझा दो, वरना हम समझा देंगे।"

नशे में खाने से किया इनकार, फिर बिजली गुल

संचालक विनीत दांगी के मुताबिक, उन्होंने नशे में होने की वजह से भोजन देने से मना कर दिया, जिसके बाद जीएम अपशब्द बोलते हुए होटल से बाहर निकल गए। कुछ ही देर में होटल की बिजली चली गई। शिकायत के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे लाइनमैन ने बिजली दोबारा चालू की।

Advertisment

CCTV फुटेज बना सबूत

संचालक का दावा है कि पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग होटल के सीसीटीवी कैमरों में हुई है, जो जीएम की हरकत को साफ तौर पर दर्शाती है।

GM की सफाई

वहीं, बिजली कंपनी के जीएम अंकुर सेठ ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है "किसी की बिजली नहीं काटी गई थी। होटल से निकलते वक्त ट्रांसफॉर्मर में खराबी नजर आई, जिससे नुकसान की आशंका थी। फोर्स वाहन बुलवाकर चेक कराया गया और 10 मिनट में सप्लाई बहाल कर दी गई।"

ये भी पढ़ें: Indore: राजा हत्याकांड में स्कूटी की GPS लोकेशन से खुलासा, 23 मई को ‘जीरो’ स्पीड की जगह हुई थी वारदात

Advertisment
madhya pradesh रेस्टोरेंट विवाद बिजली GM नशे में सागर GM खबर होटल बिजली कटौती सरकारी अधिकारी विवाद GM Restaurant Fight Sagar GM Controversy Electricity cut in hotel Drunk GM officer CCTV footage GM सरकारी अधिकारी की बदसलूकी CCTV GM वीडियो MP GM news MP Restaurant'
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें