Advertisment

MP Reservation Promotion: HC में हुई प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुनवाई, सरकार के जवाब को याचिकाकर्ताओं ने बताया अधूरा

MP reservation promotion case: जबलपुर हाईकोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण पर सुनवाई, सरकार से विस्तृत जवाब मांगा गया। अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी।

author-image
Bansal news
MP Reservation Promotion: HC में हुई प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुनवाई, सरकार के जवाब को याचिकाकर्ताओं ने बताया अधूरा

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई

  • सरकार ने पुरानी और नई प्रमोशन पॉलिसी का तुलनात्मक चार्ट पेश किया

  • HC ने पूछा कि आरक्षण का आधार आबादी या सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व

Advertisment

MP Reservation Promotion Case: मध्यप्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण (promotion in reservation) के मुद्दे पर गुरुवार (09 सितंबर) को हाईकोर्ट (High Court Jabalpur) में अहम सुनवाई हुई। राज्य सरकार ने अदालत में पुरानी और नई प्रमोशन पॉलिसी (promotion policy) का तुलनात्मक चार्ट पेश किया, लेकिन याचिकाकर्ताओं ने अधूरा जवाब देने का आरोप लगाया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी।

सरकार ने पेश किया चार्ट, कोर्ट ने उठाए सवाल

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि नई नीति में वर्गवार आंकड़े (category-wise data) दिए गए हैं और यह पुरानी पॉलिसी से अलग है। हालांकि कोर्ट ने सवाल उठाया कि प्रमोशन में आरक्षण देने का आधार क्या है, आबादी या सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व (representation in jobs)। इसके साथ ही अदालत ने सरकार से यह भी पूछा कि क्या नई पॉलिसी में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar TRE-4 Candidate Protest: शिक्षक अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन, 26 हजार पदों पर होनी है परीक्षा,सीटें बढ़ाने की मांग

Advertisment

याचिकाकर्ताओं ने अधूरा जवाब देने का लगाया आरोप

याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि सरकार ने क्रीमी लेयर और क्वांटिफायबल डेटा (quantifiable data) पर कोई जवाब नहीं दिया है। अधिवक्ता सुयश मोहन गुरु ने दलील दी कि वर्ष 2002 के नियमों को हाईकोर्ट पहले ही समाप्त कर चुका है। इसके खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जहां फिलहाल मामला लंबित है। बावजूद इसके, सरकार ने केवल नाममात्र बदलाव कर वही नियम दोबारा लागू कर दिए।

पूर्व एडिशनल अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल करेंगे सरकार की पैरवी

मंगलवार को सरकार की ओर से पूर्व एडिशनल अटॉर्नी जनरल सीएस वैद्यनाथन पैरवी में शामिल हुए। दरअसल इस मामले में पैरवी पूर्व एडिशनल अटॉर्नी जनरल सीएस वैद्यनाथन और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता करेंगे। आज हुई सुनवाई में सरकार ने नई प्रमोशन पॉलिसी लागू करने की अंतरिम राहत देने की मांग की गई है। फिलहाल कोर्ट के निर्देश और अंडरटेकिंग के चलते नई पॉलिसी का क्रियान्वयन रुका हुआ है।

गौरतलब है कि इस मामले की 9 जुलाई को हुई विगत सुनवाई में हाई कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने अंडरटेकिंग दी थी कि अगली सुनवाई तक उक्त पॉलिसी के तहत किसी को प्रमोशन नहीं दिए जाएंगे।

Advertisment

अगली सुनवाई 16 सितंबर को

चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने कहा कि अब अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। इस दौरान अंतरिम राहत पर फैसला लिया जा सकता है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि विस्तृत जवाब पेश किया जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि नई नीति सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप है या नहीं।

Vice President Elections 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव में कब-कब हुई क्रॉस-वॉटिंग? जो चुने गए, जानें उनके बारे में रोचक तथ्य

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज 9 सितंबर को संसद भवन में वोटिंग चल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट डाला है। आपको बता दें मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। मुकाबला एनडीए के सीपी राधाकृष्णन (NDA VP Candidate CP Radhkrishna) और विपक्ष समर्थित बी सुदर्शन रेड्डी (INDIA B Sudarshan Reddy) के बीच पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें