/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/e2accc9b-92b9-48e8-8113-203876030ffb.jpg)
भोपाल। जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियों की आशंकाओं को देखने के बाद मध्यप्रदेश में भी रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं रेड एलर्ट जारी करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के अधिकारियों को आदेश दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में अलर्ट जारी करने के निर्देश डीजीपी श्री विवेक जौहरी को दिए हैं। इसके अलावा सिमी और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े संदेही लोगों की पहचान और निगरानी करने को भी कहा है।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1414461541630443520
आतंकी गतिविधियों को देखते हुए जारी किया अलर्ट
जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में अलकायदा द्वारा आतंकी वारदातों की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्री मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रदेश में जगह-जगह सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें