Advertisment

MP Ravana village : मध्यप्रदेश के इस तालाब में दिखती ​है रावण की तलवार

author-image
deepak
MP Ravana village : मध्यप्रदेश के इस तालाब में दिखती ​है रावण की तलवार

MP Ravana village : हमारा देश विविधताओं से भरा देश है। ऐसी ही एक विवधाता के बारे में आज हम आपको बताने वाले है। आज हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां महाबली रावण की तलवार अभी भी मौजूद है। यहां रावण का मंदिर भी मौजूद। मंदिर के सामने जो तालाब है उसके अंदर रावण की तलवार है जो की इस तालाब के पानी सूख जाने के बाद नज़र आती है। इतना ही नही जहां एक तरफ दुनिया भर में दशहरे के दिन रावण दहन किया जाता है। वहीं दूसरी तरह मध्यप्रदेश के विदिशा जिले का एक गांव ऐसा है जहां रावण की पूजा की जाती है। इस गांव का नाम भी रावण ही है। इस गांव में कोई भी शुभ काम से पहले रावण बाबा की पूजा की जाती है। रावण गांव में प्रथम पूजा रावण बाबा की होती है।

Advertisment

गांव की विपत्ति दूर करते है रावण

मंदिर के पुजारी पंडित नरेश तिवारी का कहना है कि गांव के लोगों पर जब कोई विपत्ति आती है वो रावण बाबा की शरण में आते है तो उनकी सारी मनो कामनाएं पूरी हो जाती है। यहां आने वालों श्रद्धालु ने बताया की उनकी हर मनोकामना यहां से होती है। दशहरे के दिन रावण बाबा मंदिर में रावण की महापूजा की जाती है। उनकी नाभिकुण्ड पर घी का लेप कर राम द्वारा मारे गए अग्निबाण की तपन को शांत करने का प्रयास किया जाता है। यहां हर वर्ष आस-पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं आते है और भव्य भंडारा होता है।

मध्यप्रदेश में इस जगह है रावण की ससुराल

देशभर में राम नवमी के बाद दशहरा पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है। लेकिन देशभर में कुछ ऐसी जगह भी है जहां रावण का दहन नहीं बल्कि उसकी पूजा की जाती है। जी हां हम बात उस जगह की कर रहे है जहां रावण की ससुराल भी है। हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के मंदासौर की, रावण को मंदासौर का दामाद कहा जाता है। मंदसौर में रावण का दहन नहीं किया जाता बल्कि उसकी पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है।

मंदसौर की थी मंदोदरी!

पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण की पत्नी मंदोदरी मंदसौर की ही थी। प्राचीन काल के समय में मंदसौर का नाम मन्दोत्तरी हुआ करता था। इसी लिहाज से मंदसौर को रावण की ससुराल कहा जाता है। मंदसौर में नामदेव समाज की महिलाएं आज भी रावण की मूर्ति के सामने घूंघट करती हैं और रावण के पैरों पर धागा बांधती हैं। बताया जाता है कि रावण के पैर में धागा बांधने से बीमारियां दूर होती है। यहां दशहरे के दिन रावण की पूजा की जाती है। नामदेव समाज दशहरे के दिन हवन पूजन के साथ रावण की पूजा करता है।

Advertisment
village ravan ravana bisrakh ravan village bisrakh village birthplace of ravana bisrakh village ravan bisrakh village ravan temple famous ravana temple in india in hindi famous temples of ravana in india how many ravana temple are there in india in hindi king ravana king ravana sri lanka my village ramayanm ravana dead body found in sri lanka ravan temple ravan temple in india ravan village ravan village in india ravan village in noida ravana born village ravana cave ravana palace ravana temple in lanka in hindi ravana temples in india in hindi ravana village ravana's village ravana's village in gha ravanas palace in lanka Ravanas temple in Ravana village ravanawada village temple of ravan the village village comedy village culture village fun village nature village of ravan village show
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें