/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ratlam-Twins-Drowning-Death.webp)
Ratlam Twins Drowning Death
Ratlam Twins Drowning Death: मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के मदीना कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आपको बता दें कि यहां 4 महीने के जुड़वा भाई-बहन की पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही बच्चों के शव को दफना दिया था। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद और मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इसके तहत दोनों बच्चों के शव कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1859461204743422112
जानें पूरा मामला
रतलाम शहर के मदीना कॉलोनी में एक संदिग्ध घटना में 4 माह के जुड़वा भाई-बहन की पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई। यह घटना आमिर कुरैशी के घर की है। जानकारी के अनुसार, घटना के समय बच्चों की मां घर में थी।
बच्चों की मौत के बाद वह बेहोश हो गई और होश में आने पर उसने यह बात अपने पति को बताई। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना बच्चों को दफना दिया, लेकिन मामला संदिग्ध होने पर पुलिस को जानकारी मिली।
इसके बाद, पिता आमिर कुरैशी को थाने जे जाकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: 10 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, भाड़े के 2 गुरु और 8 शिक्षकों पर केस
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और कब्रिस्तान से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी। मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें