MP Ratlam Terrorist Arrested: जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने के मामले में करीब तीन साल से फरार चल रहे फिरोज खान उर्फ सब्जीवाला को पुलिस ने बुधवार, 2 अप्रैल को रतलाम से गिरफ्तार कर लिया। फिरोज पर NIA ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह ईद मनाने के लिए रतलाम आया था और पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसे जिस जगह से गिरफ्तार किया गया वह बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ जमादार का घर है।
दो साल पहले इन्हें किया था गिरफ्तार
30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में राजस्थान पुलिस ने 12 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ आरोपी जुबेर निवासी आनंद कॉलोनी, अल्तमस पुत्र बशीर खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला पुत्र रमजानी दोनों निवासी शेरानीपुरा को दबोचा था।

ब्लास्ट के 10 आरोपी जयपुर जेल में बंद
जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के 7 अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कनेक्शन कट्टरपंथी संगठन अल सुफा ग्रुप मिले थे। पूर्व में गिरफ्तार किए गए 10 आरोपी जयपुर की जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश किया जा चुका है।
फिरोज हर बार NIA और पुलिस को दे जाता था चकमा
फिरोज खान के फरार होने से NIA ने 2 साल पहले उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था तथा इसके शहर में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए थे। फिरोज खान की तलाश में एनआईए और रतलाम पुलिस ने कई बार उसके घर तथा अन्य जगह पर दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस लम्बे समय से उसकी तलाश में जुटी थी।
ये भी पढ़ें: खंडवा में जैन मुनि की हादसे में मौत: इंदौर हाईवे पर आयशर वाहन ने रौंदा, नागपुर से पैदल विहार कर आ रहे थे
पुलिस ने फिरोज को कजिन सिस्टर के घर से पकड़ा
इसी बीच बुधवार, 3 अप्रैल 2025 को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि फिरोज रतलाम आया हुआ है। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में टीम ने उसकी तलाश की तथा घेराबंदी कर उसे उसकी कजिन सिस्टर के घर से दबोच लिया गया।
MP के 4303 करोड़ के 4 रोड प्रोजेक्ट को हरी झंडी: संदलपुर-नसरुल्लागंज और मुरैना-ग्वालियर 4 लेन बायपास भी शामिल
MP 4 Road Projects Approved: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने भोपाल जिले में संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास, भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा-सागर और रैना और ग्वालियर के लिए एक्सेस कंट्रोल्ड 4 लेन बायपास सहित मध्यप्रदेश में कुल 4 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत 4303 करोड़ रुपए की नई सड़कों के बारे में बुधवार को X पोस्ट पर जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…