Advertisment

MP News: पहले फेसबुक पर की दोस्ती फिर बर्थडे पार्टी में बुलाया, नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

MP News: पहले फेसबुक पर की दोस्ती फिर बर्थडे पार्टी में बुलाया, नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, MP Ratlam Rape News Friendship on Facebook invited for birthday party then raped Minor Girl escaped threatening to kill

author-image
Sonu Singh
UP Rape: दिल्ली ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में चार पर प्राथमिकी दर्ज

Madhya Pradesh News: महज एक महीने के भीतर एक लड़ने से सबसे पहले फेसबुक पर नाबालिग लड़की से दोस्ती, फोन नंबर दिया, धीरे-धीरे वीडियो कॉल पर बात होने लगी फिर बर्थडे पार्टी में बुलाया। जब लड़की पहुंची तो नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। यह मामला मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में सामने आया है। जब पीड़िता ने थाने में शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, युवती की एक महीने पहले ही आरोपी युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। घटना 12 जनवरी की है जब आरोपी ने युवती को फोन पर बर्थडे पार्टी पर बुलाया था। दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया था।

जानकारी के मुताबिक, 17 साल की किशोरी ने बुधवार रात अपनी मां और पड़ोसी महिला के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। किशोरी ने पुलिस को बताया, वह 10वीं की छात्रा है। टाइल्स का व्यापार करने वाले युवक से एक महीने पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। युवक ने अपना मोबाइल नंबर देकर बात करने को कहा था। इसके बाद दोनों की वाट्सएप और वीडियो कॉलिंग पर भी बातचीत होती थी।

12 जनवरी को युवक ने लड़की को फोन कर अपनी बर्थडे पार्टी में आने के लिए कहा। वह रात में ऑटो में सवार होकर पहुंची तो युवक उसे बाइक पर बैठाकर एक गोदाम पर ले गया। यहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। फिर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। लड़की के शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP ratlam Rape news MP Ratlam Rape News Ratlam Rape News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें