Advertisment

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया भ्रष्ट पटवारी: किसान से सीमांकन के लिए मांगे 40 हजार, पकड़े जाने पर भी नहीं गई बेशर्मी

Madhya Pradesh Ratlam Patwari Bribery Ujjain Lokayukta Raid Update; लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के दल ने रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचेड़ स्थित पंचायत भवन में किसान से चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी

author-image
Rohit Sahu
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया भ्रष्ट पटवारी: किसान से सीमांकन के लिए मांगे 40 हजार, पकड़े जाने पर भी नहीं गई बेशर्मी

 Ratlam Patwari Bribery Case: एमपी के उज्जैन से रिश्वतखोरी के मामले में पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने पटवारी पंचायत भवन में एक किसान से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी रमेशचंद्र बैरागी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की राशि जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisment
पटवारी को कागजी कार्रवाई के बाद किया रिहा

कागजी कार्रवाई के बाद पटवारी को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, फरियादी गोपाल उपाध्याय पुत्र बालमुकुंद उपाध्याय निवासी ग्राम पंचेड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन के सीमांकन के बाद पटवारी रमेशचंद्र बैरागी सीमांकन रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत नहीं कर रहा था। सीमांकन रिपोर्ट के लिए पटवारी ने पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बातचीत में पटवारी रमेशचंद्र बैरागी ने कहा था कि वह चालीस हजार रुपये अभी लेगा और दस हजार रुपये बाद में लिए जाएंगे।

इस तरह बनाई योजना

सीमांकन रिपोर्ट के लिए पटवारी ने पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बातचीत में पटवारी रमेशचंद्र बैरागी ने कहा कि वह चालीस हजार रुपये अभी लेगा और दस हजार रुपये बाद में लेगा। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। इस योजना के तहत, डीएसपी सुनील तालान और राजेश पाठक के नेतृत्व में लोकायुक्त की दस सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे ग्राम पंचेड़ पहुंची और पंचायत भवन के आसपास छिपकर खड़ी हो गई। फरियादी गोपाल उपाध्याय ने पंचायत भवन के अंदर कार्यालय में जाकर पटवारी रमेशचंद्र बैरागी को चालीस हजार रुपये दिए। इसके बाद बाहर आकर इशारा किया, और इशारा मिलते ही टीम के सदस्य कार्यालय में पहुंचे और पटवारी को पकड़कर उसके कब्जे से चालीस हजार रुपये की रिश्वत जब्त की।

यह भी पढ़ें: खाद संकट पर MP के कृषि मंत्री ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला: बोले खाद वितरण मेरा विषय नहीं, फिर भी जवाब दे रहा हूं
Advertisment
जैसे ही जेब में रखे पैसे टीम ने पकड़ लिया

पटवारी रमेशचंद्र बैरागी ने रिश्वत की रकम अपनी पेंट की जेब में रख ली थी। लोकायुक्त की टीम ने उसकी पेंट की जेब से रुपये निकालकर जब्त किए और पंचनामा तैयार कर अन्य कानूनी कार्रवाई की। इस दल में प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान और कमल पटेल शामिल थे। डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि पटवारी रमेशचंद्र बैरागी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : Seoni BJP विधायक के तेवर हुए नरम, कर्मचारियों से मारपीट मामले में दी ये सफाई!

ratlam news mp police Ujjain Lokayukta Ratlam Patwari Bribery Ratlam Patwari Bribery Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें