/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Zx11bsIq-MP-News-20.webp)
Ratlam Patwari Bribery Case: एमपी के उज्जैन से रिश्वतखोरी के मामले में पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने पटवारी पंचायत भवन में एक किसान से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी रमेशचंद्र बैरागी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की राशि जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
पटवारी को कागजी कार्रवाई के बाद किया रिहा
कागजी कार्रवाई के बाद पटवारी को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, फरियादी गोपाल उपाध्याय पुत्र बालमुकुंद उपाध्याय निवासी ग्राम पंचेड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन के सीमांकन के बाद पटवारी रमेशचंद्र बैरागी सीमांकन रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत नहीं कर रहा था। सीमांकन रिपोर्ट के लिए पटवारी ने पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बातचीत में पटवारी रमेशचंद्र बैरागी ने कहा था कि वह चालीस हजार रुपये अभी लेगा और दस हजार रुपये बाद में लिए जाएंगे।
इस तरह बनाई योजना
सीमांकन रिपोर्ट के लिए पटवारी ने पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बातचीत में पटवारी रमेशचंद्र बैरागी ने कहा कि वह चालीस हजार रुपये अभी लेगा और दस हजार रुपये बाद में लेगा। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। इस योजना के तहत, डीएसपी सुनील तालान और राजेश पाठक के नेतृत्व में लोकायुक्त की दस सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे ग्राम पंचेड़ पहुंची और पंचायत भवन के आसपास छिपकर खड़ी हो गई। फरियादी गोपाल उपाध्याय ने पंचायत भवन के अंदर कार्यालय में जाकर पटवारी रमेशचंद्र बैरागी को चालीस हजार रुपये दिए। इसके बाद बाहर आकर इशारा किया, और इशारा मिलते ही टीम के सदस्य कार्यालय में पहुंचे और पटवारी को पकड़कर उसके कब्जे से चालीस हजार रुपये की रिश्वत जब्त की।
यह भी पढ़ें: खाद संकट पर MP के कृषि मंत्री ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला: बोले खाद वितरण मेरा विषय नहीं, फिर भी जवाब दे रहा हूं
जैसे ही जेब में रखे पैसे टीम ने पकड़ लिया
पटवारी रमेशचंद्र बैरागी ने रिश्वत की रकम अपनी पेंट की जेब में रख ली थी। लोकायुक्त की टीम ने उसकी पेंट की जेब से रुपये निकालकर जब्त किए और पंचनामा तैयार कर अन्य कानूनी कार्रवाई की। इस दल में प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान और कमल पटेल शामिल थे। डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि पटवारी रमेशचंद्र बैरागी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : Seoni BJP विधायक के तेवर हुए नरम, कर्मचारियों से मारपीट मामले में दी ये सफाई!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें