/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-ratlam-news-bjp-general-secretary-kailash-vijayvargiyas-statement.jpg)
रतलाम। MP Ratlam News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान चर्चाओं में है। बयान देते हुए उन्होंने कथित तौर पर कहा कि "जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे।"
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया
बता दें कि रतलाम दौरे पर आए विजयवर्गीय ने ग्राम बांगरोद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा, "जो भारत माता की जय बोलेगा, वह हमारा भाई है और हम उसके लिए जान भी दे सकते हैं। और जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे।"
ये हमारा संकल्प है
उन्होंने आगे कहा कि "ये हमारा संकल्प है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसीलिए है।" वह मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यकर्त्ता सम्मलेन में भाग लेने आये थे।
वे जनवरी में अयोध्या जाएं
उन्होंने कहा कि "जो लोग भगवान राम को काल्पनिक मानते हैं, वे जनवरी में अयोध्या जाएं, उनके पाप धुल जाएंगे।" विजयवर्गीय ने कहा कि हर कोई जानता है कि जम्मू-कश्मीर में पहले क्या स्थिति थी। अब वहां हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
MP News: बस-कार की टक्कर में पुलिसकर्मी एवं उसकी पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल
CG News: गृह मंत्री के काफिले में किशोर ने वाहन का कांच तोड़ा
Chanakya Niti: इन 5 लोगों को भूलकर भी ना लगाएं पैर, संकट से घिर जाएगा पूरा जीवन
इलियाना डिक्रूज बनीं मां, फैंस के साथ शेयर किया बच्चे का नाम और तस्वीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें