/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-ratlam-news.webp)
MP Ratlam News: बदलते वक्त के साथ रिश्तों की जरूरतें और नजरिए में भले ही बदलाव आ गया हो। लेकिन, आज भी कई लोग ऐसे हैं दो जीवन भर साथ निभाने का सिर्फ वादा नहीं करते, बल्कि उसे पूरा भी करते हैं।
मध्य प्रदेश के रतलाम (MP Ratlam News) में भी एक ही मामला देखने को मिला। रतलाम में 90 साल के पति की मौत के बाद पत्नी की भी सांसे थम गईं। जीवनभर साथ निभाने का वादा उन्होंने पूरा कर के दिखाया।
एक साथ किया दुनिया को अलविदा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ratlam-news-1-300x189.webp)
रतलाम (MP Ratlam News) के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए रघुनंदन उपाध्याय का गुरुवार (31 अक्टूबर) को निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 90 साल थी। उनकी मौत के बाद जब उनकी अंतिम यात्रा की तैयारियां की जा रही थीं। उसी वक्त रघुनंदन की पत्नी धापूबाई की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। यहा सुबह 10 बजे उनका भी निधन हो गया।
साथ में निकाली गई अंतिम यात्रा
रघुनंदन उपाध्याय और धापूबाई के बड़े बेटे सुनील ने बताया कि पिता की मौत बाद उनकी मां बहुत उदास थीं। दोपहर 1 बजे दोनों की अंतिम यात्रा (MP Ratlam News) एकसाथ निकाली गई। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता कभी भी एक-दूसरे से दूर नहीं रहते थे। यहां तक की अगर उनके पिता नौकरी के लिए भी कहीं गए, तो उनकी मां को साथ ले जाते थे। सनील ने कहा- मां हमेशा कहती थीं, मैं इनके साथ ही जाऊंगी और वो बात सच भी हो गई।
खरगोन में भी साथ में निकली थी पति-पत्नि की अर्थी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ratlam-news-300x189.webp)
ऐसा ही एक मामला साल 2022 में खरगोन (MP Khargone News) में भी देखा गया था। यहां 80 साल की पत्नि की मौत के 12 घंटे बाद ही पति की भी सांसे थम गई थीं। यहां गाजे-बाजे के साथ दोनों की शव यात्रा एक साथ निकाली गई थी। खरगोन के देवलगांव में 90 साल के नागू गोस्वामी और 80 साल के सीताबाई की एक साथ शवयात्रा निकाली गई थी।
ये भी पढ़ें...MP Weather: एमपी में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड! प्रदेश में रात में चल रहीं ठंडी हवाएं, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें