/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ratlam-Hospital-BAP-MLA-Kamleshwar-Dodiyar.webp)
Ratlam Hospital BAP MLA Kamleshwar Dodiyar
Ratlam Hospital BAP MLA Kamleshwar Dodiyar: मध्य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार रात जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। इस पूरे घटनाक्रम का 2 मिनट 53 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने पीएसओ और दो अन्य लोगों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और किसी मरीज को देखने गए। इसी दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉ. सीपीएस राठौर से रूम नंबर 8 में जाकर ड्यूटी डॉक्टर के बारे में पूछा, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।
विधायक और डॉक्टर ने दर्ज कराई शिकायत
आपको बता दें बात इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज तक पहुँच गई। शोर-शराबा सुनकर अस्पताल के प्राइवेट गार्ड और जिला अस्पताल पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत किया।
बताया जा रहा है कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने डॉ. सीपीएस राठौर के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर डॉ. सीपीएस राठौर ने जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने विधायक और उनके साथ आए लोगों को नशे में बताया है। डॉ. राठौर ने यह भी कहा कि यदि उनके साथ कुछ घटना होती है, तो इसके लिए विधायक ही जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़ें- 1299 में लॉन्च हुए Lava Probuds T24 Earbuds, इस से कम रेंज में मिलेंगे और कमाल के बड्स
वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार डॉक्टर से कह रहे हैं, "बुला किसको चौकी से बुलाएगा?" इस पर डॉ. सीपीएस राठौर ने जवाब दिया, "गार्ड साहब, चौकी से बुलाओ।" इसके बाद विधायक के पीएसओ ने डॉ. राठौर से पूछा, "आपने गाली क्यों दी?"
https://twitter.com/MlaDKamleshwar/status/1864761354948935932
दोनों ने एक दूसरे से ये कहा
डॉ. राठौर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इलाज कराने आए हो या दादागिरी करने? तुम चारों में से बीमार कौन है?" विधायक ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं बीमार हूं," तब डॉ. राठौर ने पर्ची मांगी।
जब विधायक ने पर्ची देने से पहले डॉक्टर का परिचय पूछने की बात की, तो बहस और बढ़ गई। विधायक के पीएसओ ने फिर से कहा, "गाली क्यों दी? पता है कौन हैं ये...विधायक हैं।" इस पर डॉ. राठौर ने जवाब दिया, "मैं बताऊं, मैं कौन हूं? ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ बदतमीजी कर रहे हो।"
आदिवासी संगठनों ने उठाई गिरफ्तारी की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी संगठनों ने डॉ. सीपीएस राठौर की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कमलेश डोडियार के खिलाफ आदिवासी संगठनों का विरोध तेज हो गया है।
इन संगठनों ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर कहा है कि जिला अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने विधायक डोडियार को गालियां दीं, जिसे पूरा आदिवासी समाज घोर निंदा करता है। संगठन अब डॉ. राठौर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kamleshwar-Dodiyar-2.jpg)
चैनल से जुड़ें