Advertisment

रतलाम जिला अस्पताल में विधायक और डॉक्‍टर के बीच गालीगलौज: मरीज को देखने पहुंचे थे डोडियार, डॉक्‍टर ने ये कहा!

Madhya Pradesh Ratlam MLA Kamleshwar Dodiyar Hospital Fight Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार रात जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के बीच तीखी बहस हो गई।

author-image
Aman jain
MP Ratlam Hospital Video BAP MLA Kamleshwar Dodiyar Vs Doctor

Ratlam Hospital BAP MLA Kamleshwar Dodiyar

Ratlam Hospital BAP MLA Kamleshwar Dodiyar: मध्‍य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार रात जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। इस पूरे घटनाक्रम का 2 मिनट 53 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है।

Advertisment

घटना की शुरुआत तब हुई जब विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने पीएसओ और दो अन्य लोगों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और किसी मरीज को देखने गए। इसी दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉ. सीपीएस राठौर से रूम नंबर 8 में जाकर ड्यूटी डॉक्टर के बारे में पूछा, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।

विधायक और डॉक्‍टर ने दर्ज कराई शिकायत

आपको बता दें बात इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज तक पहुँच गई। शोर-शराबा सुनकर अस्पताल के प्राइवेट गार्ड और जिला अस्पताल पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत किया।

बताया जा रहा है कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने डॉ. सीपीएस राठौर के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर डॉ. सीपीएस राठौर ने जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने विधायक और उनके साथ आए लोगों को नशे में बताया है। डॉ. राठौर ने यह भी कहा कि यदि उनके साथ कुछ घटना होती है, तो इसके लिए विधायक ही जिम्मेदार होंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 1299 में लॉन्‍च हुए Lava Probuds T24 Earbuds, इस से कम रेंज में मिलेंगे और कमाल के बड्स

वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार डॉक्टर से कह रहे हैं, "बुला किसको चौकी से बुलाएगा?" इस पर डॉ. सीपीएस राठौर ने जवाब दिया, "गार्ड साहब, चौकी से बुलाओ।" इसके बाद विधायक के पीएसओ ने डॉ. राठौर से पूछा, "आपने गाली क्यों दी?"

https://twitter.com/MlaDKamleshwar/status/1864761354948935932

दोनों ने एक दूसरे से ये कहा

डॉ. राठौर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इलाज कराने आए हो या दादागिरी करने? तुम चारों में से बीमार कौन है?" विधायक ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं बीमार हूं," तब डॉ. राठौर ने पर्ची मांगी।

Advertisment

जब विधायक ने पर्ची देने से पहले डॉक्टर का परिचय पूछने की बात की, तो बहस और बढ़ गई। विधायक के पीएसओ ने फिर से कहा, "गाली क्यों दी? पता है कौन हैं ये...विधायक हैं।" इस पर डॉ. राठौर ने जवाब दिया, "मैं बताऊं, मैं कौन हूं? ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ बदतमीजी कर रहे हो।"

आदिवासी संगठनों ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी संगठनों ने डॉ. सीपीएस राठौर की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कमलेश डोडियार के खिलाफ आदिवासी संगठनों का विरोध तेज हो गया है।

इन संगठनों ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर कहा है कि जिला अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने विधायक डोडियार को गालियां दीं, जिसे पूरा आदिवासी समाज घोर निंदा करता है। संगठन अब डॉ. राठौर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

MP News: मप्र के एकमात्र BAP विधायक की कहानी, 2 बार छोड़ी सरकारी नौकरी, उधार लेकर लड़ा चुनाव

 मप्र विधानसभा चुनाव में इस बार सपा, बसपा का खाता भी नहीं खुला वहीं नई भारत आदिवासी पार्टी से कमलेश्वर डोडियार जीत दर्ज की है। कमलेश्वर ने रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा से चुनाव जीता है।

इसके साथ ही प्रदेश की सियासत में नई पार्टी की एंट्री भी हो गई। कमलेश्वर डोडियार ने कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गेहलोत को 4 हजार 618 वोटों से हराया है। पढ़ें पूरी खबर.........

Ratlam District Hospital mla kamleshwar dodiyar Ratlam Hospital BAP MLA Kamleshwar Dodiyar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें