Advertisment

Ratlam Garba Pandal Accident: गरबा पंडाल के गेट में फैला करंट, बच्चे की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा, 5 आयोजकों पर FIR

रतलाम के अर्जुन नगर में गरबा पंडाल के पाइट में फैले करंट की चपेट में आने से 5 साल के हसन की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 5 आयोजकों पर केस दर्ज किया है।

author-image
Vikram Jain
Ratlam Garba Pandal Accident: गरबा पंडाल के गेट में फैला करंट, बच्चे की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा, 5 आयोजकों पर FIR

हाइलाइट्स

  • रतलाम में गरबा पंडाल में करंट लगने से बच्चे की मौत।
  • आरोप- आयोजकों की लापरवाही से पाइप में फैला करंट।
  • 5 आयोजकों पर नामजद FIR, परिजनों ने की न्याय की मांग।
Advertisment

Ratlam Garba Pandal Electrocuted Child Death: रतलाम शहर के अर्जुन नगर में गरबा उत्सव के दौरान हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रविवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित गरबा पंडाल के पाइप में फैले बिजली के करंट की चपेट में आने से 5 साल के मासूम बच्चे हसन शाह की मौत हो गई। इस हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही सामने आई है।

बच्चे की मौत के बाद परिवार और समाज के गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने गरबा आयोजकों और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। अब मामले में पुलिस ने 5 गरबा आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। परिवार ने आरोपियों को जमानत नहीं देने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

स्वागत गेट के पाइप को छूते ही लगा करंट

जानकारी के अनुसार, रतलाम के अर्जुन नगर के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नवरात्रि को लेकर गरबा पंडाल सजाया गया है। गरबा आयोजन को लेकर भव्य स्वागत गेट भी लगाया था। रविवार की शाम 5 साल का हसन शाह पिता अजहर शाह खेलते-खेलते अपने घर कुछ दूरी पर स्वागत गेट के पास पहुंच गया। गेट के लोहे के पाइप को छूते ही बच्चा करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

publive-image

बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बच्चे की मौत के बाद परिजन और मोहल्ले के लोग बेहद आक्रोशित हो गए। उन्होंने गरबा आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक के पिता ने बताया कि शाम 5 बजे बेटे से बात हुई थी, उसने कहा था कि "मैं मदरसे जा रहा हूं"। लेकिन करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि उसे करंट लग गया है। बच्चे की आरोप है कि गरबा आयोजकों और बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

5 आयोजकों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज

बच्चे की मौत के बाद रात में मौके पर पहुंची पुलिस के सामने परिजन और समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। साथ ही मामले में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बच्चे हसन के पिता की शिकायत पर स्टेशन रोड थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मामले में गरबा आयोजन समिति के 5 सदस्य जितेंद्र बैरागी, अजय बैरागी, चेतन बैरागी, धर्मेंद्र वर्मा और राहुल हाडा के खिलाफ BNS की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने खुद परिजन नामजद लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। एफआईआर में बताया गया कि स्वागत गेट पर बिजली के तार गलत तरीके से लगाए गए थे, जिससे लोहे के पाइप में करंट फैल गया।

Advertisment

publive-image

बच्चे की मौत से घर में पसरा मातम

सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव को परिजनों को सौंपा गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को घर लाया गया। घर का माहौल बेहद गमगीन था। बच्चे की मां बार-बार बेसुध होकर कहती रही, "मेरा बच्चा वापस ला दो।" वहीं बेटे की मौत से पिता को भी रो-रोकर बुरा हाल है।

ये खबर भी पढ़ें...Indore Nonveg Stall Vivad: गरबा आयोजन में नॉनवेज की दुकान पर लगाने पर विवाद, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, हटाया गया स्टॉल

परिजनों ने की इंसाफ की मांग

परिजनों ने साफ कहा कि उन्हें पैसे नहीं चाहिए, बल्कि न्याय चाहिए। "सरकार 5-10 लाख रुपये दे देगी, लेकिन हमारे बच्चे को वापस नहीं ला सकती। हम चाहते हैं कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले और उन्हें जमानत भी न दी जाए। मामले में परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

बिजली विभाग की भूमिका की भी जांच

रतलाम एएसपी राकेश खाका ने बताया कि मामले में 5 गरबा आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना में बिजली विभाग की भूमिका भी जांच के दायरे में है। यदि विभागीय लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

ratlam news Ratlam Garba pandal hadsa current child death Garba Pandal Welcome Gate Electrocuted Garba Pandal current child death Garba pandal accident Ratlam Electric shock incident Negligence in Garba Garba child dies due to electric shock Ratlam Hasal Shah death case FIR against garba organizers Ratlam Arjun Nagar accident Negligence in festival event Fatal electric shock Garba
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें