Ratlam News: मध्यप्रदेश के रतलाम के पीपलीवाड़ा गांव में ब्लैक-टी (काली चाय) पीने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसमें सभी को उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। मामले में डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है।
चाय पीने के बाद उल्टी-दस्त और चक्कर
घटना बुधवार को रावटी थाना क्षेत्र के पीपलीवाड़ा गांव में हुई। बेरमबाई (60) ने सुबह घर में काली चाय बनाई, जिसे उनके पति जीवला सिंघाड़ (60), पोती प्रियंका (3), पोती पीना (17), बहू मेमूड़ी बाई (30) और देवर हुरजी (55) ने पिया। चाय पीने के कुछ देर बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे।
हालत गंभीर होने के बाद 3 साल की बच्ची की मौत
परिवार के सदस्यों को रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां तीन साल की प्रियंका की हालत गंभीर होने के कारण उसे ICU में भर्ती किया गया। हालांकि, गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की उल्टी, ब्लड और यूरीन के सैंपल लेकर पुलिस को सौंप दिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या था। परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है।
रात में खाई थी सफेद मक्का की रोटी
परिवार की सद्स्य बेरमबाई ने बताया कि उन्होंने चाय बनाने में केवल चायपत्ती और शक्कर का इस्तेमाल किया था। उन्होंने यह भी बताया कि रात में परिवार ने तुवर दाल और सफेद मक्का की रोटी खाई थी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे रोजाना काली चाय पीते हैं, लेकिन इस तरह की समस्या पहले कभी नहीं हुई।
सदस्यों को दो दिन पहले किया गया था भर्ती
रतलाम मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि परिवार के 6 सदस्यों को दो दिन पहले भर्ती किया गया था। इनमें 6 महिलाएं, 2 पुरुष और एक बच्ची शामिल थी। बच्ची की हालत गंभीर थी, जबकि अन्य सदस्यों में हल्के लक्षण देखे गए। पुलिस ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: मेडिकल रिपोर्ट के डिजिटाइजेशन को लेकर MP सरकार ने हाई कोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र
फूड पॉइजनिंग की आशंका
डॉक्टरों का मानना है कि यह मामला फूड पॉइजनिंग का हो सकता है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चाय में ऐसा क्या था जो जहरीला था। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और चाय बनाने में इस्तेमाल हुए सामान की जांच की जा रही है।