Advertisment

Mp rape case: छात्रा घर लौटी तो चेंज थे कपड़े, मां के पूछने पर बताई आपबीती

Mp rape case: छात्रा घर लौटी तो चेंज थे कपड़े, मां के पूछने पर बताई आपबीती When the girl student returned home, the clothes were changed, she told her ordeal after being asked by her mother

author-image
Bansal News
Mp rape case: छात्रा घर लौटी तो चेंज थे कपड़े, मां के पूछने पर बताई आपबीती

भोपाल। राजधानी में नर्सरी की छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची की उम्र साढ़े 3 साल है। मामले में सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि भोपाल के एक स्कूल बस में हुई घटना को पूरी गंभीरता से लिया गया है। उक्त प्रकरण में अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दुष्कर्म की इस घटना को चिन्हित अपराध की श्रेणी में लिया गया है, जिससे प्रकरण की सुनवाई जल्द से जल्द हो सके।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक नर्सरी में पढ़ने वाली छात्रा से स्कूल बस के ड्राइवर ने बस में ही दुष्कर्म किया था। आठ सितंबर को स्कूल बस में ये घटना हुई। बच्ची जब घर लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे। उसकी मां को ये देखकर हैरानी हुई। उन्हें शक हुआ, तो पूछने पर बच्ची ने पूरा घटनाक्रम बताया। बच्ची ने बताया कि बस के ड्राइवर अंकल बुरे हैं, वो बैड टच करते हैं। बच्ची की मां को उसके प्राइवेट पार्ट्स पर खरोंच के निशान भी नजर आए। बच्ची ने गुप्तांग में दर्द होने की शिकायत भी की, जिसके बाद परिजन ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया और बाद में घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। बच्ची को ड्राइवर की फोटो दिखाई, तो वह झट से पहचान गई।

वहीं महिला थाना पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही बच्चों की देखभाल करने वाली एक महिला को हिरासत में लिया गया है। इधर पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन ने सफाई दी है। स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि वो पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही स्कूल में ड्राइवर को रखते है। मैनेजमेंट ने कहा है कि वो पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारी  के मुताबिक इस मामले में बस चालक व एक महिला अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है, जो बच्ची के माता-पिता के अनुसार घटना के समय वाहन के अंदर मौजूद थी।

Advertisment

जांच होगी कार्रवाई भी की जाएगी

वहीं इस मामले में  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई की बात कही है इसके साथ ही मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी बताई है। उन्होंने कहा की स्कूल की भी जांच होगी। और कार्रवाई भी की जाएगी।

बस संचालक पर कार्रवाई होगी

वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस संचालक पर कार्रवाई की बात कही है। साथ ही कहा इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए जल्द ही कमांड सेंटर भी शुरू किए जाएंगे। शिक्षण संस्थानों की बसों में सीसीटीवी लगाने की भी बात मंत्री गोविंद सिंह ने कही।

hindi news statement bhopal news madhya pradesh news rape case Home Minister Narottam Mishra govind singh rajput dr narottam mishra MADHYA PRADESH HINDI NEWS bhopal hindi news MP RAPE CASE rajdhani bhopal CM Shivraj Singh's statement Nursery student
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें