हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर कई दावेदार
-
21 अगस्त से भरे जाएंगे नामांकन
-
26 अगस्त तक सामने आ सकता है उम्मीदवार का नाम
MP Rajya Sabha Seat: राज्यसभा की जिस सीट को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खाली किया है, उस सीट पर बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाकर भेजेगी। ये सवाल प्रदेश की सियासी फिजाओं में इस वक्त गूंज रहा है। राज्यसभा के नामांकन शुरू होने के साथ ही अब चर्चाएं शुरू हो गई हैं। 21 अगस्त तक नामाकंन पत्र 21 भरे जाएंगे और 26 अगस्त तक ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी। एमपी की इस एक राज्यसभा सीट पर कई दावेदार हैं। लिस्ट लंबी है और कई चौंकाने वाले नाम भी हैं। हम आपको बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश से किसे राज्यसभा जाने का मौका मिल सकता है।
स्मृति इरानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री
बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को एमपी से राज्यसभा भेजा जा सकता है। अंदरखानों की मानें तो अमेठी सीट से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद बीजेपी आलाकमान उन्हें फिर से मुख्यधारा में लाना चाहता है। उन्हें राज्यसभा भेजकर पार्टी फिर से एक्टिव करना चाहती है। ऐसे में उनके नाम की सुगबुगाहट सबसे ज्यादा है।
केपी यादव
इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व बीजेपी सांसद केपी यादव का है। दरअसल 2019 में जब सिंधिया कांग्रेस में थे तब उनके ही कार्यकर्ता रहे केपी यादव ने बीजेपी में शामिल में होकर चुनाव लड़ा था। वो न सिर्फ लड़े बल्कि उन्होंने 2019 के चुनाव में सिंधिया को हराया भी था। हालांकि फिर 2024 में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सीट से मैदान में उतारा। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केपी यादव को इस त्याग का इनाम मिल सकता है। बीजेपी उन्हें राज्यसभा में एडजस्ट कर सकती है।
सुरेश पचौरी
इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम सुरेश पचौरी का है। 50 साल तक कांग्रेस पार्टी में रहने वाले पचौरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थामा था। सियासी गलियारों की मानें तो उन्हें बीजेपी में राज्यसभा भेजने की शर्त पर ही लाया गया था। आपको बता दें कि पचौरी पहले भी कांग्रेस की ओर से चार बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। अब देखना ये है कि बीजेपी उन पर दांव खेलती है या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें: पदवृद्धि के लिये तिरंगा यात्रा: दिल्ली के बाद अब भोपाल में जुटेंगे वर्ग-1 वेटिंग शिक्षक, ये है प्लान
नरोत्तम मिश्रा
इस लिस्ट में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी तेजी से लिया जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में दतिया से चुनाव हारने वाले नरोत्तम भी राज्यसभा चुनाव के जरिए संसद जाने की कोशिश में हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें न्यू जॉइनिंग टोली का संयोजक भी बनाया गया था। कांग्रेस नेताओं को तोड़कर बीजेपी में लाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेहद नजदीक नरोत्तम मिश्रा भी एमपी की इस एक सीट से राज्यसभा की सीढ़ी चढ़ सकते हैं।