Advertisment

MP Rajya Sabha Elections : BJP से लाल सिंह तो कांगेस से विवेक तन्खा जाएंगे राज्य सभा?

MP Rajya Sabha Elections : बीजेपी से लाल सिंह तो कांगेस से विवेक तन्खा जाएंगे राज्य सभा? MP Rajya Sabha Elections Lal Singh from BJP Vivek Tankha from Congress will go to Rajya Sabha vkj

author-image
deepak
MP Rajya Sabha Elections : BJP से लाल सिंह तो कांगेस से विवेक तन्खा जाएंगे राज्य सभा?

MP Rajya Sabha Elections : मध्य प्रदेश में राज्यसभा (MP Rajya Sabha Elections) की तीन सीटें जून में खाली हो रही हैं। मौजूदा विधानसभा की संख्या के अनुसार तीन सीटों में से दो बीजेपी (MP BJP) और एक सीट कांग्रेस (MP CONGRESS) के खाते में जाना तय है। कांग्रेस की ओर से विवेक तन्खा (vivek tankha) का नाम सबसे आगे है। लेकिन बीजेपी की ओर से अभी साफ नहीं है कि कौन उम्मीदवार होगा। हालांकि भाजपा की ओर से अबतक राज्यसभा (MP Rajya Sabha Elections) गए चेहरों के अनुसारर एक केंन्द्र से और और एक चेहरा राज्य से सामने आता है। हालांकि टिकट हाईकमान तय करेगा। लेकिन राज्यसभा (MP Rajya Sabha Elections) के लिए कुछ नेताओं के नामों की चर्चा तेज हो गई है।

Advertisment

इन नामों की चर्चा सबसे तेज?

बीजेपी की ओर से दावेदारों की बात करें तो केंन्द्र से केंद्रीय मंत्री पीय़ूष गोयल का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। जबकि दूसरे चेहरे की बात करे तो जातिगत समीकरण के तौर पर एससी या ओबीसी चेहरे को राज्यसभा (MP Rajya Sabha Elections) भेजा जा सकता है। एससी चेहरों में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य का नाम सबसे आगे है तो वही ओबीसी चेहरों में कविता पाटीदार सुर्खियों में है। वही कांग्रेस की बात करें तो विवेक तन्खा का नाम लगभग तय माना जा रहा है। तन्खा का राज्यसभा (MP Rajya Sabha Elections)का कार्यकाल भी जून में ही खत्म हो रहा है।

किस-किस खत्म हो रहा कार्यकाल ?

मध्य प्रदेश में जून महीने में राज्यसभा (MP Rajya Sabha Elections) की तीन सीटें खाली हो रही हैं जिनमें भााजपा से एम जे अकबर और संपतिया उईके है तो वही एक सीट कांग्रेस से विवेक तन्खा की है। आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा सुमेर सिंह सोलंकी को राज्यसभा (MP Rajya Sabha Elections) भेज चुकी है। सुमेर सिंह आदिवासी चेहरो में से एक माने जाते है। इसी लिहाज से बीजेपी दोनों राज्यसभा सीटों पर एससी और ओबीसी वर्ग को तबज्जो दे सकती है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें