Advertisment

MP Rajya Sabha Election 2024: MP में कांग्रेस से अशोक सिंह उम्‍मीदवार, बीजेपी ने राज्‍यसभा से इन्‍हें बनाया कैंडिडेट

MP Rajya Sabha Election 2024: MP में BJP ने राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामों की घोषणा की, माया नरोलिया सहित इन्हें बनाया प्रत्याशी, देखें पूरी लिस्ट

author-image
Preeti Dwivedi
MP Rajya Sabha Election 2024: MP में कांग्रेस से अशोक सिंह उम्‍मीदवार, बीजेपी ने राज्‍यसभा से इन्‍हें बनाया कैंडिडेट

MP Rajya Sabha Election 2024: एमपी में बीजेपी (MP BJP) ने राज्यसभा उम्मीदवार (MP BJP Rajya Sabha Candidate) घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें डॉ एल मुरूगन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया है। इनके साथ ही उमेश नाथ महाराज, बंशील लाल गुर्जर प्रत्याशी और माया नरोलिया को प्रत्याशी बनाया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1757633941429682551

maya-naroliya

माया नरोलिया (Maya Naroliya) मध्य प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष है। मूलत: नर्मदापुरम की रहने वाली हैं और नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। MP Rajya Sabha Election 2024:

bansi-lal-gurjar

मंदसौर के रहने वाले बंशीलाल गुर्जर (Banshilal Gurjar ) का राजनीतिक सफर 38 साल पहले लालघाटी के सरपंच पद से शुरु हुआ। ये मध्य प्रदेश किसान कल्याण आयोग (Kisan Kalyan Aayog) के अध्यक्ष भी रहे। वर्तमान में बंशीलाल गुर्जर बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

l-murgan

डॉ एल मुरुगन (Dr. Loganathan Murugan) मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं। इससे पहले वे बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष थे। ये तमिलनाडु के नमक्कल जिले के कोनूर के रहने वाले हैं।

Advertisment

umeshnath-maharaj

उमेशनाथ महाराज बालयोगी के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। ये वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर भी हैं।

   कल नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख

कल यानी 15 फरवरी नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। ऐसे में कांग्रेस (MP Congress) भी उम्मीदवार आज ही घोषित कर सकती है। एमपी की 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। एल मुरुगन वर्तमान में भी मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है।

   कमलनाथ‍ की न के बाद अशोक सिंह जाएंगे राज्‍यसभा

एमपी में कांग्रेस से राज्‍यसभा को लेकर लगातार चर्चा जारी थी। कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi)को एमपी से राज्‍यसभा भेजा जाएगा, लेकिन उन्‍हें राजस्‍थान से राज्‍यसभा भेजा जा रहा है।

Advertisment

इधर कमलनाथ (Kamalnath) ने भी राज्‍यसभा जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने चौंकाने वाला नाम जारी किया है। इस नाम में ग्‍वालियर के रहने वाले अशोक सिंह को राज्‍यसभा से कांग्रेस ने उम्‍मीदवार बनाया है।

[caption id="attachment_302393" align="alignnone" width="418"]publive-image अशोक सिंह ग्‍वालियर से दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।[/caption]

   दो बार लोकसभा प्रत्‍याशी रहे

बता दें कि अशोक सिंह (Ashok singh) कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। वे मध्‍य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्‍यक्ष भी हैं। कांग्रेस पार्टी ने ग्‍वालियर से दो बार लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है। वे दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि अशोक सिंह यादव समाज से ताल्‍लुक रखते हैं। वे ग्‍वालियर के बड़े कारोबारी माने जाते हैं।

Advertisment
MP Breaking News sonia gandhi mp news hindi kamalnath ashok singh mp top news MP Rajya Sabha Election 2024: Rajyasabha Election 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें