/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-02-20-at-7.24.41-PM.jpeg)
हाइलाइट्स
अलग-अलग राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों में होना है चुनाव, 27 को होगी वोटिंग
एमपी में विधायकों के संख्याबल के आधार पर बीजेपी-कांग्रेस ने तय किए प्रत्याशी
20 फरवरी को थी नाम वापसी की आखिरी तारीख, सामने कोई उम्मीदवार नहीं
भोपाल। MP Rajya Sabha Election 2024: देश में 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसमें एमपी की पांच सीटों पर चुनाव होने थे।
इसमें बीजेपी ने अपने चार उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने के लिए चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं एक उम्मीदवार को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1759930894578483493
इन पांचों प्रत्याशियों के सामने किसी भी प्रत्याशी ने राज्यसभा (MP Rajya Sabha Election 2024) सदस्य पद के लिए अपनी उम्मीदवारी नहीं दिखाई।
ऐसे में पांचों सीटों पर विरोध में कोई उम्मीदवार ही नहीं था। इसके चलते सभी पांचों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं।
बता दें कि राज्यसभा (MP Rajya Sabha Election 2024) चुनाव 2024 में 15 फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया के बाद 16 फरवरी को दस्तावेजों की जांच की तारीख तय की गई थी।
इसके बाद 20 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय तय किया था। इस दौरान किसी भी उम्मीदवार ने अपने नाम की वापसी नहीं की।
[caption id="attachment_304136" align="alignnone" width="859"]
बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।[/caption]
पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
एमपी में राज्यसभा (MP Rajya Sabha Election 2024) चुनाव के लिए बीजेपी ने चार नामों की घोषणा की थी।
बीजेपी के चार प्रत्याशी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और माया नारोलिया राज्यसभा सांसद चुने गए हैं।
इसके अलवा एक प्रत्याशी कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतारा था। कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह भी निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं।
[caption id="attachment_304137" align="alignnone" width="565"]
कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।[/caption]
27 को एमपी में नहीं होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश में राज्यसभा (MP Rajya Sabha Election 2024) की पांच सीटें हैं, जिन पर 27 फरवरी को चुनाव कराए जाने थे।
इस दिन वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होना थी और उसी दिन शाम को 5 बजे मतगणना होना थी। इधर एमपी में सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गई है।
इसके चलते अब 27 को राज्यसभा उम्मीदवार के लिए मतदान नहीं होगा। बता दें कि बीजेपी को चार और कांग्रेस को एक सीट विधायकों के संख्ययाबल के आधार पर मिली है।
यदि मतदान भी होता तो उसमें भी इसी तरह कांग्रेस और बीजेपी के राज्यसभा (MP Rajya Sabha Election 2024) उम्मीदवार विजयी होते। बता दें कि अन्य राज्यों में 27 फरवरी को मतदान होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें