/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XPXU7ZcC-nkjoj-17.webp)
MP Mahindra XUV 500 Accident: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से सूरत लौट रहा एक परिवार उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब उनकी XUV 500 कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
झपकी के चलते हुआ हादसा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-06-19-at-11.22.51-AM-4.webp)
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दुबेपुरवा भवानीपुर के निवासी हैं। वे अयोध्या दर्शन के बाद दो कारों में सूरत के लिए रवाना हुए थे। राजगढ़ के पास ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
एक कार में कुल सात लोग सवार थे। अनमोल दुबे (16) और प्रियांशु पांडे (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमिला पांडे (55) और शिवदेवी तिवारी (45) ने इलाज के दौरान शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पचोर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पचोर अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें शाजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
एम्बुलेंस चालक और ट्रक ड्राइवरों ने निभाई मानवता
घटना के समय अहमदाबाद की ओर जा रहे एक एम्बुलेंस चालक यग्नेश भाई रावल ने बताया कि हाईवे पर कार से धुआं उठता देखा। उन्होंने ट्रक चालकों की मदद से कार का दरवाजा तोड़ा और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
दुर्घटना की पूरी जानकारी
परिजनों के अनुसार, हादसे के कुछ देर पहले कार ड्राइवर भोलेनाथ दुबे ने बताया था कि उन्हें नींद आ रही है। इस पर परिवार ने एक ढाबे पर रुककर चाय पी थी, लेकिन एक घंटे बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोग
भोलेनाथ दुबे (ड्राइवर)
पत्नी पुष्टम दुबे (50)
बेटा अनमोल दुबे (16)
बेटी अंशिका दुबे (14)
बहन प्रमिला पांडे (55)
प्रमिला का बेटा प्रियांशु पांडे (11)
बड़ी बहन शिवदेवी तिवारी (45)
अस्पताल प्रशासन की जानकारी
शाजापुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर दीपक पाटीदार ने बताया कि हादसे में घायल चार लोगों को पचोर से लाया गया था। इनमें से दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और एक महिला का इलाज जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें