Advertisment

MP में बाबू 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया: राजगढ़ मत्स्य महासंघ की जिलाधिकारी मांग रही थी 4 लाख रुपए, भनक लगते ही गायब

Rajgarh Bribery Case: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में लोकायुक्त पुलिस ने मत्स्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। अधिकारी पर 4 लाख रुपए मांगने का आरोप।

author-image
BP Shrivastava
Rajgarh Bribery Case

Rajgarh Bribery Case: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में लोकायुक्त पुलिस ने मत्स्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया कर्मचारी मत्सय महासंघ की जिलाधिकारी का असिस्टेंट है। विभाग की अधिकारी ने ठेकेदार से 4 लाख रुपए महीने की मांग की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Advertisment

अधिकारी गायब, सहायक पकड़ाया

राजगढ़ के कुंडलिया डैम में मछली ठेकेदार अनवर कादरी ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी। जिसमें बताया कि जिला मत्स्य महासंघ की महिला अधिकारी सुरेखा सराफ और आउटसोर्स कर्मचारी मुबारीक गौरी ने उस पर झूठी कार्रवाई की धमकी देकर हर महीने 1 लाख रुपए के हिसाब से चार महीने के 4 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।

ठेकेदार ने शिकायत में धमकाकर वसूली की बात लिखी

अनवर कादरी का कहना है कि अधिकारी और कर्मचारी ने मिलकर डैम में नुकसान पहुंचाया। करीब 50 नाविकों को जबरन डैम से भगा दिया गया और अवैध रूप से टोल बढ़ाकर परेशान किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, यह सब एक रणनीति के तहत किया जा रहा था ताकि वह रिश्वत देने पर मजबूर हो जाए।

publive-image

लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

ठेकेदार ने 1 अप्रैल को लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद टीम ने एक योजना बनाकर कार्रवाई की। जैसे ही आरोपी कर्मचारी रिश्वत की पहली किश्त लेने पहुंचा, उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

महिला अधिकारी गिरफ्त से बाहर

हालांकि, आरोपी महिला अधिकारी सुरेखा सराफ को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। लोकायुक्त की निरीक्षक रजनी तिवारी ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता अनवर कादरी इंदौर के वार्ड 58 से पार्षद भी हैं और उन्होंने अपने पार्टनर के साथ मिलकर कुंडलिया डैम का मछली पालन का ठेका लिया है।

ये भी पढ़ें:  MP में फर्जी डॉक्टर ने कर डाले 15 हार्ट ऑपरेशन: दमोह में 7 की मौत,लंदन के हार्ट स्पेशलिस्ट के नाम पर कर रहा था प्रैक्टिस

अधिकारी टेंडर निरस्त करने की धमकी दे रही

शिकायत में बताया कि नवंबर से सुरेखा सराफ उन्हें परेशान कर रही थीं और झूठी कार्रवाई के बहाने टेंडर निरस्त करने की धमकी दे रही थीं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अन्य जिम्मेदारों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

Advertisment

MP Police Transfer: मध्यप्रदेश में 22 इंस्पेक्टर के तबादले, पुलिस मुख्यालय भोपाल से आदेश जारी

MP Police Transfer

MP Police inspectors Transfer: मध्यप्रदेश पुलिस में 22 निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों का ट्रांसफसर कर दिया गया है। यह ट्रांसफर आदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल ( Police Headquarters Bhopal) से शनिवार को जारी किए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Rajgarh bribery case fisheries department corruption Lokayukta police action Madhya Pradesh scam arrest for bribe fisheries department bribery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें