Advertisment

राजगढ़ में दबंगों ने की दलित की हत्या: FIR के लिए थानें में धरने पर बैठे परिजन, आरोपी दबंग फरार

Madhya Pradesh Rajgarh Village Dalit Youth Death Case: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बनापुरा गांव के 25 साल के दलित युवक राहुल वर्मा की मौत के बाद गुरुवार रात 8 बजे ग्रामीण और परिजन मृतक का शव लेकर तलेन थाने पहुंचे।

author-image
Aman jain
MP Rajgarh Dalit Rahul Verma Case

MP Rajgarh Dalit Case

MP Rajgarh Dalit Case: मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बनापुरा गांव के 25 साल के दलित युवक राहुल वर्मा की मौत के बाद गुरुवार रात 8 बजे ग्रामीण और परिजन मृतक का शव लेकर तलेन थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे।

Advertisment

राहुल वर्मा के छोटे भाई अंकित वर्मा ने आरोप लगाया कि 3 दिसंबर को राहुल दिहाड़ी पर नहीं गया था, जिसके बाद गांव के दो लोग, राकेश पाटीदार और अर्जुन पाटीदार ने उसके साथ मारपीट की।

राहुल जब थाने में शिकायत करने गया, तो आरोपी पक्ष के 6 लोग वहां पहुंचे और रुपए देकर पुलिसकर्मियों से राहुल की पिटाई करवाई। इस मारपीट के बाद राहुल को पेट में तेज दर्द हुआ, जिसे लेकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने पुलिस को बताया आरोपी

राहुल वर्मा के परिजनों ने उसकी मौत के लिए तलेन पुलिस और गांव के राकेश पाटीदार व अर्जुन पाटीदार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बीच पुलिस परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है और हालात को शांत करने में जुटी हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- घर पर तैयार करें ढाबा स्टाइल दम आलू: सर्दियों में मेहमानों के लिए रहेगी परफेक्ट डिश, यहां पढ़ें आसान और सटीक रेसिपी

सारंगपुर एसडीओपी ने दी जानकारी  

सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवक मंगलवार को शिकायत दर्ज कराने थाने आया था और इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी मौजूद थे।

थाने में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हो गया था। पुलिस पर लगाए जा रहे आरोपों को उन्होंने निराधार बताया। एसडीओपी ने यह भी कहा कि युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा।

Advertisment

पूर्व केंद्रिय मंत्री अरुण यादव ने किया X पोस्‍ट

पूर्व केंद्रिय मंत्री अरुण यादव ने X पोस्‍ट कर लिखा कि ‘शिवपुरी के बाद अब राजगढ़ जिले में दलित की पीट पीटकर कर हत्या। राजगढ़ जिले के तलेन थानांतर्गत ग्राम बनापुरा मे दलित युवक राहुल अहिरवार की गांव के ही दबंगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है, कल रात मृतक के परिजन शव लेकर थाने पर एफआईआर के लिए धरने पर बैठे रहे, आरोपी अभी भी फरार हैं।

https://twitter.com/MPArunYadav/status/1864889191076606293

यह भी पढ़ें-

एमपी में फिर दलित पर अत्याचार: सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर की दलित युवक हत्या, प्राण निकलने तक पीटा, 8 पर केस

शिवपुरी में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है, जहां दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई।
युवक अपने मामा के घर आया था, लेकिन रास्ते को लेकर हुए विवाद में सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस ने इस मामले में सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर.............

Advertisment
madhya pradesh news Rajgarh village News Dalit youth Rahul Verma death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें