Advertisment

MP Raisen Sec144: गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर मचा बवाल, लागू हुई धारा- 144

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा कस्बे में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर हिंसा भड़क उठी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है।

author-image
Bansal News
MP Raisen Sec144: गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर मचा बवाल, लागू हुई धारा- 144

रायसेन। MP Raisen Sec144 मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा कस्बे में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर हिंसा भड़क उठी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम हुई इस घटना के बाद अधिकारियों ने इस कस्बे में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।उदयपुरा कस्बा रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

Advertisment

जानें क्या है मामला

उदयपुरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राजीव जांगले ने बताया कि गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल युवक डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे, इसी दौरान सामने सड़क के एक मकान से एक अन्य समुदाय की महिला बाहर आई और उसने आपत्ति उठाते हुए कहा कि यहां डीजे बजाना बंद करो, उसे परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक इस पर युवाओं का उस महिला से मामूली विवाद हुआ, तभी महिला के समुदाय के ही एक पड़ोसी ने उसे पकड़कर घर के अंदर कर दिया एवं बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे गुस्से में आई महिला अपने घर की छत पर चढ़ गई और एक बाल्टी पानी जुलूस में शामिल युवाओं पर फेंक दिया, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया। इसके बाद अफवाह फैलते ही हंगामा शुरू हो गया। जांगले ने बताया कि कुछ युवकों ने दो ट्रक एवं तीन गुमटियों को आग के हवाले कर दिया और चार-पांच दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

आगामी आदेश तक जारी धारा 144

वहीं, सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रमोद गुर्जर ने बताया कि शनिवार से इस कस्बे में धारा 144 लगा दी गई है, जो आगामी आदेश तक रहेगी। रायसेन के जिलाधिकारी अरविंद दुबे ने बताया कि दोनों समुदाय में सद्भाव स्थापित कर अब शांति कायम है। उन्होंने कहा कि अब किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है और लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।

madhya pradesh news raisen news Madhya Pradesh Crime news raisen crime news raisen hindi news raisen latest news M "Tension in Madhya Pradesh arson after tension in Raisen Demolition after tension in Raisen Dispute during Ganesh immersion in Raisen Section-144 implemented in Raisen Section-144 imposed in Udaipura of Raisen Tension in Raisen Tension in Udaipura Tension spread during Ganesh immersion in Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें