हाइलाइट्स
- रायसेन को मिलने जा रही बड़ी सौगात।
- रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन 10 अगस्त को।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे भूमिपूजन।
Madhya Pradesh Railway Coach Factory Update: स्वदेशी अभियान को मजबूत आधार देने की दिशा में मध्य प्रदेश एक और कदम आगे बढ़ाने जा रहा है। रायसेन जिले के गोहरगंज के उमरिया गांव में अब एक नई रेलवे कोच फैक्ट्री स्थापित की जाएगी, जहां रेलवे के अत्याधुनिक पार्ट्स तैयार होंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन 10 अगस्त 2025 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा। वे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भी शामिल होंगे और इस मेगा प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे।
विदेशों में भी एक्सपोर्ट होंगे पार्ट्स
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि रायसेन में बनने वाली यह फैक्ट्री ‘मेक इन इंडिया’ और स्वदेशीकरण अभियान के तहत एक मील का पत्थर साबित होगी। यहां तैयार किए जाने वाले रेलवे पार्ट्स को देशभर में सप्लाई किया जाएगा, साथ ही ये विदेशों में एक्सपोर्ट भी होंगे। इस परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा। साथ ही भारत के रेलवे उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी। यह परियोजना स्वदेशी अभियान और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देते हुए देश-विदेश में रेलवे पार्ट्स की आपूर्ति का केंद्र बनेगी। स्वदेशी अभियान के तहत ये बड़ी पहल है।
एमपी में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रायसेन जिले को रेलवे कोच फैक्ट्री मिलने जा रही जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश को स्वदेशी अभियान और ‘मेक इन इंडिया’ में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए बताया कि 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायसेन आएंगे और गोहरगंज के उमरिया गांव में इस फैक्ट्री का भूमिपूजन करेंगे। सीएम ने कहा कि इस फैक्ट्री में बनने वाले रेलवे के पार्ट्स न सिर्फ देश भर में, बल्कि विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जाएंगे। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उद्योग को नया बल मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें… MP Motor Vehicles Taxation Bill: एमपी में अब घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के बकाया टैक्स पर 4 गुना पेनल्टी
हर घर तिरंगा अभियान का होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 10 अगस्त से पूरे प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत होगी। यह अभियान लगातार चौथे वर्ष मनाया जा रहा है और इसमें देशभक्ति की भावना और जवानों का सम्मान प्राथमिकता में रहेगा।
रायसेन में रेलवे की कितनी परियोजनाएं?
रायसेन जिले को रेलवे से जुड़ी दो बड़ी परियोजनाओं का उपहार मिलने जा रहा है। मंडीदीप और ओबैदुल्लागंज क्षेत्रों में शुरू होने जा रही इन परियोजनाओं पर रेलवे द्वारा लगभग 1900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ जिले की औद्योगिक छवि को मजबूत करेंगे, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगे।
कितने लोगों को मिलेगा रोजगार?
उमरिया गांव में रेल कोच कारखाना बनेगा। जहां रेल कोच और रोलिंग स्टॉक का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से करीब 5000 युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए एमपीआईडीसी द्वारा बीईएमएल कंपनी को 60.063 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। कंपनी भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी। यह कंपनी भूमि पूजन कराने के बाद कारखाना बनाने का काम शुरू करेगी। यह पहल मुख्य रेल और शहरी परिवहन परियोजनाओं को गति देगी।
इटायाकलां में कौन सा पार्क बनेगा?
रेलवे द्वारा रायसेन के इटायाकलां में 100 करोड़ रुपये की लागत से वर्ल्ड क्लास लॉजिस्टिक पार्क तैयार किया जाएगा। यह पार्क मालवाहन, भंडारण और तेज डिलीवरी के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे प्रदेश की व्यापारिक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
स्थानीय विकास को मिलेगा बल
इन परियोजनाओं से न केवल स्थानीय युवाओं और MSMEs (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) को नए अवसर मिलेंगे, बल्कि रायसेन जिला औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से एक नया केंद्र बनकर उभरेगा।