हाइलाइट्स
- रायसेन के गैरतगंज की निकिता लोधी पंजाब से बरामद।
- 18 अगस्त से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई थी निकिता।
- पंजाब के रहने वाले प्रेमी से की शादी घर लौटने को तैयार नहीं।
भोपाल से सनी मालवीय की रिपोर्ट
Raisen Nikita Lodhi Missing case: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की 18 वर्षीय निकिता लोधी को पुलिस ने पंजाब से खोज निकाला है। जहां उसने संदीप सिंह नामक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है। गैरतगंज से लापता हुई निकिता 18 अगस्त को कॉलेज की फीस भरने के लिए घर से निकली थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अब रायसेन पुलिस ने युवती को ढूंढ निकाला, लेकिन वह अपने परिजनों के पास लौटने को तैयार नहीं है। अब इस मामले को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।
18 अगस्त को निकली, फिर नहीं लौटी घर
निकिता लोधी गैरतगंज की रहने वाली है और 18 अगस्त को घर से यह कहकर निकली थी कि वह कॉलेज की फीस जमा करने जा रही है। लेकिन शाम तक भी जब वह नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो उठे। अगले दिन, 19 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।
निकिता तक कैसे पहुंची एमपी पुलिस?
मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट होने के बाद जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, निकिता का मोबाइल ट्रेस किया गया। मोबाइल की लोकेशन पंजाब के संगरूर जिले में पाई गई। इसके बाद रायसेन पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से धूरी थाना क्षेत्र के गांव नावा से निकिता को खोज निकाला।
खबर अपडेट हो रही है।