Advertisment

Nikita Lodhi Missing Case: पंजाब से मिली रायसेन की निकिता लोधी, 10 दिन से ढूंढ रही थी पुलिस, सामने आई चौंकाने वाली कहानी

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की निकिता लोधी आखिरकार मिल गई है। 18 अगस्त से लापता निकिता 11वें दिन पंजाब से बरामद की गई है। वह मनीष सिंह नाम के युवक के साथ मिली है।

author-image
Vikram Jain
Nikita Lodhi Missing Case: पंजाब से मिली रायसेन की निकिता लोधी, 10 दिन से ढूंढ रही थी पुलिस, सामने आई चौंकाने वाली कहानी

हाइलाइट्स

  • रायसेन के गैरतगंज की निकिता लोधी पंजाब से बरामद।
  • 18 अगस्त से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई थी निकिता।
  • पंजाब के रहने वाले प्रेमी से की शादी घर लौटने को तैयार नहीं।
Advertisment

भोपाल से सनी मालवीय की रिपोर्ट

Raisen Gairatganj Girl Nikita Lodhi Missing case Found In Punjab: मध्य प्रदेश में युवतियों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच कटनी की अर्चना तिवारी के मिलने के बाद अब रायसेन की 18 साल की निकिता लोधी को भी पुलिस ने आखिरकार ढूंढ लिया है। रायसेन पुलिस ने निकिता लोधी पंजाब से खोजा है। जहां उसने संदीप सिंह नाम के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है। जो हार्वेस्टर चलाने के लिए गैरतगंज आता था। लापता हुई निकिता 18 अगस्त को कॉलेज की फीस भरने के लिए घर से निकली थी। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस ने युवती को ढूंढ तो लिया लेकिन वह अपने परिजनों के पास लौटने को तैयार नहीं है।

कैसे गायब हुई निकिता?

निकिता लोधी गैरतगंज के टेकापार गांव की रहने वाली है, वह 18 अगस्त को घर से यह कहकर निकली थी कि वह कॉलेज की फीस जमा करने जा रही है। लेकिन शाम तक भी जब वह नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो उठे। अगले दिन, 19 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। साथ ही परिवार ने रिश्तेदारों के पास तलाश की, आस-पास के इलाके देखें, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। जैसे जैसे समय बीता, चिंता बढ़ने लगी।

निकिता तक कैसे पहुंची एमपी पुलिस?

युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट होने के बाद जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल CDR की मदद से तलाश में तेजी लाईं, लेकिन निकिता की हर लोकेशन बदल रही थी, जिससे पुलिस को उसे ट्रेस करने में खासा मुश्किल हो रही थी। कई दिनों की मेहनत के बाद युवती का मोबाइल ट्रेस हो गया। मोबाइल की लोकेशन पंजाब के संगरूर जिले में पाई गई। इसके बाद रायसेन पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से धूरी थाना क्षेत्र के गांव नावा से निकिता को खोज निकाला।

Advertisment

publive-image

परिजनों ने मुख्यमंत्री तक लगाई थी गुहार

बता दें कि निकिता की गुमशुदगी के बाद परिवार ने न सिर्फ पुलिस बल्कि मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई थी। परिजनों ने भोपाल में पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। बताया जा रहा शुरुआत में पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। परिवार ने स्थानीय पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाया था। जब यह मामला सोशल मीडिया में उछला तो पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने निकिता को खोजने के लिए फोन रिकॉर्ड और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साथ ही टीमें गठित की गईं।

publive-image

कैसे हुई निकिता और संदीप सिंह की दोस्ती?

जांच में पता चला कि निकिता और संदीप सिंह की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। संदीप पहले रायसेन में हार्वेस्टिंग मशीन चलाने के काम से आया करता था और लोधी परिवार के घर भी आना-जाना था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, इसी निकिता संदीप के पास पहुंची और दोनों ने 25 अगस्त को कोर्ट मैरिज कर ली। बताया जा रहा है कि निकिता और संदीप उर्फ मनीष के बीच पहले से बातचीत होती थी।

publive-image

शादी करने के बाद निकिता ने कहा?

पंजाब के संगरूर जिले के नावा गांव में रायसेन की निकिता को सुरक्षित बरामद करने के बाद युवती और उसके प्रेमी से पूछताछ की। पुलिस ने जब निकिता से पूछताछ की तो उसने साफ शब्दों में कहा कि वह अपनी मर्जी से संदीप के साथ गई है और अब वह अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती। पुलिस ने उसकी मां से भी बात कराई, लेकिन निकिता अपने फैसले पर अडिग रही। अब बेटी की लव स्टोरी ने परिवार और भी निराश कर दिया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Archana Tiwari Patwari Shadi: सिविल जज बनने वाली अर्चना तिवारी की पटवारी से शादी करा रहे थे घरवाले, परेशान होकर भागी थी

निकिता ने प्रेमी से कर ली कोर्ट मैरिज

रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि संदीप सिंह नाम के युवक से निकिता का संपर्क हार्वेस्टर चलाने के दौरान हुआ, जो पंजाब से आता था और उस इलाके में मशीन चलाया करता था। उस युवक ने निकिता को पंजाब ले जाकर उससे कोर्ट मैरिज कर ली। 18 अगस्त को जब वह अचानक लापता हुई कई फुटेज में तो युवक युवती के साथ दिखाई दिया था। रायसेन पुलिस ने निकिता को जब संगरूर के गांव नावा से बरामद किया तो युवक भी उसके साथ ही था। मोबाइल CDR और CCTV फुटेज की मदद से निकिता की लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस की टीम निकिता को लेकर रायसेन के लिए रवाना हो चुकी है। इधर... निकिता के गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...Archana Tiwari Psychology: शादी का दबाव, घरवालों से मनमुटाव, आखिर क्यों अर्चना तिवारी जैसा कदम उठा रहीं हमारी बेटियां ?

Advertisment

अर्चना, श्रद्धा और निकिता केस ने मचाई सनसनी

मध्य प्रदेश में कटनी की अर्चना तिवारी के मामले के बाद हाल के दिनों में युवतियों के लापता होने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिससे परिवारों में डर का माहौल है और समाज में भी चिंता गहराने लगी है। इन मामलों ने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि आज की युवा पीढ़ी की सोच और मानसिकता पर भी गंभीर बहस छेड़ दी है। ये मामले कभी घरेलू विवाद, कभी पढ़ाई का दबाव, तो कभी रोजमर्रा की गतिविधियों से जुड़े होते हैं।

publive-image

इंदौर की 21 वर्षीय लड़की आयुषी उर्फ श्रद्धा तिवारी और रायसेन की निकिता लोधी के गायब होने के मामले हाल ही में सुर्खियों में हैं। निकिता लोधी तो मिल गई है लेकिन श्रद्धा तिवारी अब भी लापता है। उसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पिता ने उसकी सुरक्षित वापसी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। इन घटनाओं ने प्रदेशभर में हलचल मचा दी। वहीं, कटनी की अर्चना तिवारी (Archana Tiwari)का मामला भी बेहद चौंकाने वाला रहा। 7 अगस्त को वह इंदौर से अपने भाई को राखी बांधने के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में ही ट्रेन (नर्मदा एक्सप्रेस) से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। करीब 12 दिन बाद उसकी बरामदगी खीमपुर खीरी जिले से सटी नेपाल बॉर्डर के धनगढ़ी से हुई।

publive-image

जांच में यह सामने आया कि अर्चना खुद ही इस पूरे ‘गायब होने’ की साजिश की मास्टरमाइंड थी। छात्र राजनीति से जुड़ी अर्चना पर पारिवारिक दबाव था कि वह उनकी पसंद से शादी करे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। कई रिश्तों से इंकार के चलते घर में विवाद बढ़ने लगे। इसी तनाव से बचने के लिए उसने खुद को लापता दिखाने की योजना बनाई, जिसमें उसके दोस्त सारांश और कैब ड्राइवर तेजिंदर ने मदद की।

यह घटनाएं समाज के सामने कई सवाल छोड़ती हैं...

  • क्या युवा अपनी बात खुलकर घरवालों से नहीं कह पा रहे हैं?
  • क्या पारिवारिक दबाव अब युवाओं को छिपने या भागने को मजबूर कर रहा है?
  • क्या आधुनिक सोच और पारंपरिक परंपराओं के बीच संघर्ष और बढ़ रहा है?

इन घटनाओं से स्पष्ट है कि सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, संवाद की कमी भी आज की सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है।

इस खबर से जुड़े महत्वपूर्ण 5 FAQ

Q1. निकिता लोधी कौन है और वह क्यों लापता हुई थी?

उत्तर: निकिता लोधी मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गैरतगंज की रहने वाली 18 वर्षीय युवती है। वह 18 अगस्त को कॉलेज फीस जमा करने घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में पता चला कि वह पंजाब के संदीप सिंह के साथ चली गई थी और कोर्ट मैरिज कर ली थी।

Q2. निकिता को कहां से बरामद किया गया?
उत्तर: निकिता को पंजाब के संगरूर जिले के धूरी थाना क्षेत्र के गांव नावा से रायसेन पुलिस ने बरामद किया। पंजाब पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की गई।

Q3. क्या निकिता को जबरन ले जाया गया था या उसने खुद शादी की?
उत्तर: पुलिस पूछताछ में निकिता ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसने अपनी मर्जी से संदीप सिंह से शादी की है और वह उसी के साथ रहना चाहती है। उसने अपने माता-पिता के साथ लौटने से इनकार कर दिया।

Q4. परिजनों ने इस मामले में क्या कदम उठाए थे?
उत्तर: निकिता के परिजनों ने 19 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और मुख्यमंत्री से भी बेटी की तलाश में मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में तेजी लाई।

Q5. क्या यह पहली बार है जब ऐसा मामला सामने आया है?
उत्तर: नहीं, इससे पहले भी मध्य प्रदेश में कई युवतियों के लापता होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में इंदौर की आयुषी उर्फ श्रद्धा तिवारी और कटनी की अर्चना तिवारी के गायब होने के मामले भी चर्चा में हैं। इन मामलों ने समाज में नई सोच और पारिवारिक दबाव के बीच टकराव को उजागर किया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Instagram raisen news Raisen police nikita lodhi case Nikita Lodhi Raisen Nikita Lodhi missing Gairatganj girl found Punjab Nikita Lodhi love story Court marriage Punjab Nikita Lodhi Sandeep Singh marriage MP girl eloped Missing girl traced Police action on missing girl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें