Advertisment

MP Road Accident: एमपी के रायसेन में सड़क हादसा, एंबुलेंस पलटने से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत

Madhya Pradesh (MP) Raisen Ambulance Accident; मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार (5 फरवरी) को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे 60 वर्षीय मरीज प्रीतम सिंह रैकवार और उसकी पत्नी गेंदा रानी

author-image
Bansal news
MP Road Accident: एमपी के रायसेन में सड़क हादसा, एंबुलेंस पलटने से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत

  MP Road Accident : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार (5 फरवरी) को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे 60 वर्षीय मरीज प्रीतम सिंह रैकवार और उसकी पत्नी गेंदा रानी (55) की मोके पर मौत हो गई और। एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटना रात करीब 3 बजे गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास हुई।

Advertisment

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय मरीज प्रीतम सिंह रैकवार को रात 1.30 बजे के करीब बेगमगंज सिविल असपराल से रायसेन जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था।इस दौरान एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई जिसमें मरीज और उसकी पत्नी गेंदा रानी (55) की मोके पर मौत हो गई ।और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज़ जारी है।

पुलिस कर रही है जांच

थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती जाँच से पता चला है, कि सड़क पर अचानक एम्बुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और एम्बुलेंस पुल से नीचे गिर गई।

पहली भी हो चुका है हादसा

स्थानीय लोगो ने कहा कि इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं। रात में यहाँ पर वाहन तेज रफ़्तार से आते है,और कोई संकेत न होने के कारण अनियंत्रित होकर हादसे के शिकार हो जाते है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाएं, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।

Advertisment
MP news raisen news Raisen Road Accident Raisen Ambulance Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें