Advertisment

MP Rainfall Alert: अटल सागर डैम के 6 गेट खोले गए, श्योपुर-बारां हाईवे बंद, गुना में भी सबसे ज्यादा बारिश

Madhya Pradesh Shivpuri Atal Sagar Dam Gate Open Update: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश वाला मौसम रहा। सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर और गुना जिले में दर्ज की गई।

author-image
BP Shrivastava
MP Rainfall Alert

MP Rainfall Alert

हाइलाइट्स

  • श्योपुर- गुना में सबसे ज्यादा बारिश
  • शिवपुरी में अटल सागर डैम के 6 गेट खोले
  • भोपाल, इंंदौर, जबलपुर में हल्की बारिश
Advertisment

MP Rainfall Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश वाला मौसम रहा। सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर और गुना जिले में दर्ज की गई। श्योपुर में 2.8 इंच और गुना में 2.7 इंच पानी पड़ा है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। यहां अब तक 1.2 इंच बारिश हो चुकी है।

इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, खरगोन, टीकमगढ़, रायसेन, मंडला, सागर, उमरिया, दतिया, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा, आगर-मालवा, राजगढ़ समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।

[caption id="attachment_858269" align="alignnone" width="997"]publive-image शिवपुरी जिले के अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर बढ़ने से डैम के 6 गेट खोले गए।[/caption]

Advertisment

शिवपुरी जिले में अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का वाटर लेवल तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं। बांध से करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।

श्योपुर-आगरा हाईवे बंद

श्योपुर के विजयपुर में क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने से आगरा जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। वहीं, बड़ौदा में बाढ़ जैसे हालात हैं। गली- मोहल्लों, दुकान-मकानों के अलावा अस्पताल में भी पानी भर गया है। शिवपुरी जिले के रन्नौद क्षेत्र में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां कई लोगों के घरों में पानी भर गया।

अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंजह अलर्ट जारी है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है।

Advertisment

इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सागर, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार और अलीराजपुर।

ये भी पढ़ें: MP High Court Chief Justice: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की नियुक्ति, जजों की संख्या हुई 34

एमपी में 24 घंटे में कहां कितनी बारिश 

जिलावर्षा (सेमी में)
श्योपुर2.8
गुना2.7
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)1.2
नर्मदापुरम0.9
रतलाम0.9
शिवपुरी0.8
उज्जैन0.6
खरगोन0.6
टीकमगढ़0.5
ग्वालियर0.5
रायसेन0.5
मंडला0.3
सागर0.2
भोपाल0.1
जबलपुर0.1
उमरिया0.1
दतिया0.1
छिंदवाड़ा0.1
दमोह0.1
बैतूल0.1
बालाघाट0.1
Advertisment

(आंकड़े 13 जुलाई सुबह 8:30 बजे से 14 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक)

ये भी पढ़ें: MP College Admission: कॉलेजों में प्रवेश का आखिरी मौका, UG-NCTE कोर्स के लिए CLC चरण घोषित,16 से मिलेगी सीटों की जानकारी

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

mp weather alert Shivpuri Atal Sagar Dam Madikheda Dam Gate Open MP Rainfall Alert Atal Sagar Dam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें