Advertisment

MP Rain Yellow Alert : छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, शिवनी में वज्रपात की बड़ी चेतावनी, आईएमडी ने जारी किया यलो अलर्ट

MP Rain Yellow Alert : छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, शिवनी में वज्रपात की बड़ी चेतावनी, आईएमडी ने जारी किया यलो अलर्ट mp-rain-yellow-alert-big-warning-of-thunderclap-in-chhindwara-mandla-balaghat-shivni-imd-issued-yellow-alert-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Alert : शीतलहर का कहर, फिर बढ़ी ठंड, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

भोपाल।MP Rain Yellow Alert  एमपी में मौसम के हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। बीते दो दिनों की राहत के बाद आज यानि 23 मार्च से एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। आईएमडी के अनुसार एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एमपी के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ बज्रपात की चेतावनी जारी कर दी है। जिसमें प्रदेश के करीब 4 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। हालांकि अगले दो दिनों में फिर से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

Advertisment

बीते 24 घंटे को मौसम का हाल - MP Rain Yellow Alert 
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान राजगढ़ का तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं सबसे कम तापमान मलाजखंड में 13 6 डिग्री दर्ज हुआ है। वहीं, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं.कहीं बारिश दर्ज हुई है। चंबल, रीवा, संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा। बिछिया में 3 सेंटीमीटर, गुढ़, त्योंथर, जवा, घंसौर में 2.2 सेंटीमीटर, छपारा पृथ्वीपुर, सिरमौर, मवाई, मलाजखंड, निवाड़ी, पथरिया, लखनादौन में 1.1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है। वहीं मलाजखंड 0 42 इंच, रीवा 0 22, सीधी 0 11, मंडला 0 03, उमरिया 0 03, जबलपुर 0 03, नौगांव 0 01 इंच बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में बारिश के आसार MP Rain Yellow Alert 

26 मार्च के तक राजधानी भोपाल सहित श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, सतना, विदिशा, सीहोर, बैतूल, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है।

publive-image

mp weather today mp weather MP Rain Yellow Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें