/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Rain-Update.webp)
हाइलाइट्स
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी
आज 8 जिलों में जमकर होगी बारिश
जलस्तर बढ़ने से खोले डैम के गेट
MP Rain Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं धुंध के साथ हल्की बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश के 8 जिलों ने तेज बारिश का अलर्ट है। भारी बारिश के चलते कोलार और बरगी बांध के दो-दो गेट खोले गए हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में अभी तक सामान्य से 7% ज्यादा बारिश हुई है। नर्मदा नदी के साथ दूसरी नदियां भी उफान हैं। वहीं कोलार, बरगी, सतपुड़ा समेत कई डैमों का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिसकी वजह से गेट खोलकर पानी छोड़ना पड़ा। ज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर बने भी मंदिर डूब गए हैं। शाजापुर में बाढ़ आ जाने से घर और दुकानों में पानी भर गया है।
मौसम विभाग की माने तो 30 जुलाई को तेज और भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। इसके बाद 31 जुलाई से प्रदेश में फिर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे पूरा प्रदेश तरबतर हो जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Rain-Update-4-859x541.webp)
कल से बनेगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अभी लो प्रेशर सिस्टम की एक्टिविटी है और प्रदेश से मानसून ट्रफ गुजरने से तेज बारिश की स्थिति बनी हुआ है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। 31 जुलाई या 1 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा, जो कि फिर से प्रदेश को तरबतर कर देगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Rain-Update-3-859x541.webp)
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जबलपुर, सिवनी, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश होने के आसार हैं।
आज बरगी बांध के भी खुलेंगे 7 गेट
नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से आज बरगी बांध के भी 7 गेट खुलेंगे। बांध से 35 हजार क्यूसेक पानी (घन फुट प्रति सेकंड )छोड़ा जाएगा। इससे पानी का लेबल 419 मीटर तक पहुंच जाएगा। इसका असर प्रदेश के रायसेन और नर्मदापुरम जिले में पड़ेगा।
[caption id="attachment_371001" align="alignnone" width="559"]
नोट- आंकड़े मीटर में हैं......[/caption]
ये गेट सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे खोले जाएंगे। बरगी बांध के 21 में से 7 गेटों को औसतन 1.07 मीटर ऊंचाई तक खोला जाएगा। इसके चलते परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले इलाके के रहवासियों से नर्मदा तट और घाटों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
ये खबर भी पढ़ें: मुरैना में दर्दनाक हादसा: कांवड़ियों को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 10 गंभीर घायल; लोगों ने किया चक्काजाम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें