MP Rain Update: मध्यप्रदेश में 75 प्रतिशत बारिश का सीजन खत्म चुका है। एमपी में अब तक 37.13 इंच पानी बरस चुका है, जों कुल औसत से 21 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में श्योपुर जिला टॉप पर बना हुआ है। जबकि इंदौर, उज्जैन, शाजापुर जिला अब भी पीछे है। भोपाल जिला औसत रिकार्ड पर है।
मध्य प्रदेश में इस साल 1 जून से 31 अगस्त 2025 के बीच अच्छी बारिश हुई है। मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में औसत से 20% अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में यह आंकड़ा औसत से 21% अधिक रहा।
पूर्वी एमपी में निवाड़ी जिला ज्यादा भीगा
मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के निवाड़ी जिले में सबसे ज्यादा बादल बरसे हैं, जहां सामान्य से 92% अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके बाद टीकमगढ़ में 61%, सिंगरौली में 52% और छतरपुर में सामान्य से 57% अधिक बारिश हुई। मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, पन्ना और कटनी जैसे जिलों में भी सामान्य से 15% से 37% तक अधिक बारिश रिकार्ड की गई है।
पश्चिमी एमपी में इंदौर संभाग पिछड़ा
मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के श्योपुर में सबसे अधिक पानी बरसा हैं, जहां सामान्य से 127% अधिक बारिश दर्ज की गई। शिवपुरी में 95%, ग्वालियर में 87%, अशोकनगर में 85% और गुना में 77% सामान्य से अधिक, इंदौर में 24%, शाजापुर में 30% और उज्जैन में 19% सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। देवास, धार, खंडवा और खरगोन जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई।
सितंबर के पहले सप्ताह अच्छी बारिश
अगस्त महीना खत्म हो चुका है। सोमवार को सितंबर का पहला दिन है। मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, अगले चार दिन अच्छी बारिश की उम्मीद है। दक्षिण और सेंट्रल प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना है।
देखें मैप
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Mann Ki Baat: MP के मिनी ब्राजील शहडोल से ये खिलाड़ी जाएंगे जर्मनी ! फुटबॉल कोच Dietmar Beyersdorfer देंगे ट्रेनिंग
Mann Ki Baat PM Narendra Modi Episode 125: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ियों की किस्मत बहुत इंटरनेशनल लेवल पर जल्द चमकती नजर आ रही है। दरअसल, मिनी ब्राजील कहे जाने वाले शहडोल के विचारपुर के खिलाड़ी जर्मनी जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…